Bihar Public Service Commission (BPSC) ने राज्य के विशेष स्कूलों में Class 1 से 8 तक के लिए 7279 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत योग्य उम्मीदवार 2 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया का मकसद शिक्षा के क्षेत्र में दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष शिक्षकों की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है। इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गई शर्तों के आधार पर पात्रता जांच सकते हैं और ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां और शुल्क विवरण
- आवेदन शुरू: 02 जुलाई 2025
- अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2025
- परीक्षा शुल्क भुगतान: 28 जुलाई 2025
- परीक्षा तिथि: जल्द घोषित की जाएगी
- एडमिट कार्ड: परीक्षा से पहले जारी होगा
परीक्षा शुल्क:
- सामान्य/ओबीसी: ₹750
- एससी/एसटी/महिला: ₹200
- भुगतान का माध्यम: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या बैंक चालान
जानिए उम्र सीमा और पात्रता मानदंड
- न्यूनतम उम्र: 18 वर्ष
- अधिकतम उम्र: पुरुष – 37 वर्ष, महिला – 40 वर्ष
(आरक्षण नियमों के अनुसार आयु में छूट लागू)
रिक्तियों का पूरा विवरण (Total Posts: 7279)
Special School Teacher (Class 01-05): 5534 पद
योग्यता:
- सीनियर सेकेंडरी में 50% अंक
- 2 वर्षीय D.El.Ed (Special Education)
- BSSTET Paper-I उत्तीर्ण
- RCI CRR नंबर अनिवार्य
Special School Teacher (Class 06-08): 1745 पद
योग्यता:
- स्नातक में 50% अंक
- 2 वर्षीय D.El.Ed (Special Education) या संबंधित डिप्लोमा
- BSSTET Paper-II उत्तीर्ण
- RCI CRR नंबर अनिवार्य