अर्चिता फुकन निकलीं फेक! AI से बनी वायरल Bold Video गर्ल, प्रेमी के बदले की कहानी

अमेरिकी स्टार Kendra Lust संग जोड़ी गईं तस्वीरें भी निकलीं मॉर्फ, आरोपी प्रतीम बोरा गिरफ्तार

Archita Phukan Fake Video Ai Scam
Archita Phukan Fake Video Ai Scam (Source: BBN24/Google/Social Media)

अर्चिता फुकन निकलीं फेक: पिछले कुछ हफ्तों से अर्चिता फुकन का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग उनके बोल्ड वीडियोज और तस्वीरों को जमकर शेयर कर रहे थे। खासकर जब उनकी एक तस्वीर अमेरिकी एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ वायरल हुई, तो चर्चा तेज हो गई कि अर्चिता ने एडल्ट इंडस्ट्री जॉइन कर ली है। लेकिन अब इस वायरल गर्ल को लेकर चौंकाने वाला सच सामने आया है।

AI से बनी थी फर्जी अर्चिता फुकन, आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, इंस्टाग्राम पर ‘बेबी डॉल अर्ची’ के नाम से फेमस अर्चिता फुकन असल में कोई नहीं है। उन्हें AI Technology के जरिए तैयार किया गया था। इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई।

असम के डिब्रूगढ़ जिले में पुलिस ने प्रतीम बोरा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने स्वीकार किया कि उसने अर्चिता फुकन के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाया। प्रतीम ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उससे रिश्ता तोड़ लिया था, इसी गुस्से में उसने उसकी तस्वीरें लेकर AI से एडिट कर बोल्ड कंटेंट बनाया। प्रतीम ने अर्चिता की तस्वीरों को Kendra Lust के साथ मॉर्फ कर वायरल किया।

फोन ट्रेस कर पकड़ा गया प्रतीम बोरा

प्रतीम बोरा को डिब्रूगढ़ पुलिस ने फोन ट्रेसिंग के जरिए टिनसुकिया के एक किराए के अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके फोन और लैपटॉप को जब्त कर लिया है और फोरेंसिक जांच की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version