5 करोड़ या लड़की के साथ हनीमून? इंटरनेट पर वायरल इस सवाल ने मचा दी सनसनी, क्या आपने जवाब दिया?

इंस्टाग्राम पर लड़की ने फैंस से पूछा दिलचस्प सवाल, '5 करोड़ रुपए चाहिए या मेरे साथ हनीमून?' जवाब सुनकर हर कोई हैरान

Girl Viral Video Honeymoon Or 5 Crore
Girl Viral Video Honeymoon Or 5 Crore (Source: BBN24/Google/Social Media)

सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता है, लेकिन इस बार Aishwarya नाम की एक इंस्टाग्राम क्रिएटर ने ऐसा सवाल पूछ लिया है, जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया। Aishwarya (@aishwaryalove234) ने अपने फॉलोअर्स से सीधा सवाल कर डाला – “5 करोड़ रुपए चाहिए या मेरे साथ हनीमून पर चलोगे?”।

ये सवाल जितना मजाकिया है, उतना ही लोगों को सोचने पर मजबूर करने वाला भी। Aishwarya ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जहां उनके 23 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वीडियो में उन्होंने ब्लेजर पहन रखा है और बालों को स्टाइल में लहराते हुए अपने अंदाज से सबको दीवाना बना रही हैं।

क्या है वीडियो का सच?

पहली नजर में ये वीडियो मजाक या किसी सोशल मीडिया ट्रेंड का हिस्सा लगता है। लेकिन जब Aishwarya के प्रोफाइल को खंगाला गया तो पता चला कि वह अक्सर ऐसे चुटीले सवाल करती रहती हैं। कभी पूछती हैं कि ‘दिल्ली की लड़कियां बेवफा होती हैं क्या?’ तो कभी सवाल करती हैं कि ‘अगर कोई लड़का जिंदगी भर एक ही लड़की से प्यार करे तो कैसा लगेगा?’।

लोगों ने क्या कहा?

ऐश्वर्या के इस वायरल वीडियो पर 22 हजार से ज्यादा लाइक्स और 23 हजार से अधिक कमेंट्स आ चुके हैं। कमेंट्स में लोगों ने दिलचस्प जवाब दिए।

अवि शर्मा ने लिखा – “पैसे तो और भी कमा लेंगे, मैं तो हनीमून पर जाऊंगा।”
सुशील राय बोले – “5 करोड़ छोड़ो, 500 रुपए मिलें तब भी पैसे ही लूंगा।”
करण सोलंकी ने कमेंट किया – “तुम बहुत सुंदर हो।”
यश चौहान ने कहा – “पैसे हमारे पास बहुत हैं, तुम्हारी जरूरत नहीं।”
सुनीव डावर ने सलाह दी – “अपने आपको 5 करोड़ से मत तोलो।”

अधिकतर यूजर्स ने हनीमून के ऑफर को ठुकराते हुए सीधे पैसे को चुनना बेहतर समझा।

आप क्या चुनेंगे?

यह सवाल सिर्फ मजाक नहीं बल्कि सोशल मीडिया की दुनिया में लोगों की सोच और प्राथमिकता को दर्शाता है। अगर आपसे यही सवाल पूछा जाए – 5 करोड़ या लड़की के साथ हनीमून? तो आपका जवाब क्या होगा?

वीडियो देखें:

Share This Article
Exit mobile version