‘अनुपमा’ में वनराज का किरदार निभाना मानसिक रूप से तोड़ देता था, दवा लेनी पड़ती थी: सुधांशु पांडे का खुलासा

कहा- “कई सीन के बाद नॉर्मल होना मुश्किल हो जाता था, मैं खुद को संभाल नहीं पाता था”

Sudhanshu Pandey Mental Health Anupamaa
Sudhanshu Pandey Mental Health Anupamaa (Source: BBN24/Google/Social Media)

टीवी शो अनुपमा में वनराज शाह का पावरफुल किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे इस रोल ने उन्हें मानसिक रूप से बुरी तरह प्रभावित किया और कई बार उन्हें दवाओं का सहारा लेना पड़ा।

किरदार निभाने में लगते थे कई दिन

सुधांशु ने कहा, “मैंने ऐसे कई इमोशनल सीन किए, जहां से बाहर निकलने में मुझे दिन लग जाते थे। यही कारण है कि हॉलीवुड में कई बार एक्टर्स को रिहैब की जरूरत पड़ती है। एक एक्टर के तौर पर समझना जरूरी होता है कि कब खुद के लिए लाइन खींचनी है।”

दिमागी थकावट और दर्द के लिए लेनी पड़ी दवाइयां

उन्होंने आगे बताया कि अनुपमा के सेट पर उन्होंने खुद को कई बार इतना ज्यादा किरदार में डुबो दिया कि मानसिक थकान और दर्द के लिए उन्हें दवाएं लेनी पड़ती थीं। “मैं एक बैलेंस्ड इंसान हूं, लेकिन जब मैं किरदार में उतरता हूं तो पूरी तरह उसमें खो जाता हूं,” उन्होंने कहा।

शो छोड़ने की वजह नहीं बताई

अनुपमा का हिस्सा लगभग चार साल तक रहने के बाद सुधांशु पांडे ने 2024 में अचानक शो को अलविदा कह दिया। हालांकि, उन्होंने इसके पीछे की वजह अब तक सार्वजनिक नहीं की है।

Share This Article
Exit mobile version