मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम एक बार फिर हादसे का गवाह बना। भारी बारिश के चलते एक निजी ढाबे की दीवार गिर गई, जिससे एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 11 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन और गुरु पूर्णिमा महोत्सव से कुछ दिन पहले हुआ, जिससे धाम में मातम पसर गया।
भारी बारिश बनी हादसे की वजह
छतरपुर के सीएमएचओ आर. पी. गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया, “आज सुबह जबरदस्त बारिश हुई, उसी दौरान ढाबे की एक कमजोर दीवार गिर गई, जिसके मलबे में श्रद्धालु दब गए। घटना में एक महिला की मौत हुई है और 10 से 12 अन्य लोग घायल हुए हैं। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।”
धीरेंद्र शास्त्री की अपील – घर से ही मनाएं गुरु पूर्णिमा
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस दर्दनाक घटना के बाद श्रद्धालुओं से गुरु पूर्णिमा का पर्व अपने-अपने घरों में ही मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा, “प्रत्येक दिन लाखों श्रद्धालु बागेश्वर धाम में दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं। लेकिन बारिश और भीड़ के चलते सुरक्षा को लेकर चुनौतियां बढ़ गई हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह ज़रूरी है कि भक्त इस बार घर पर रहकर ही गुरु पूर्णिमा मनाएं और ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहें। उनकी यह अपील श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और धाम में भीड़ नियंत्रण के लिए की गई है।
श्रद्धालुओं में डर का माहौल
इस हादसे के बाद बागेश्वर धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच भय और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसा पहले भी हो चुका है
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम में इससे पहले भी अत्यधिक भीड़ और अव्यवस्था के चलते कई हादसे हो चुके हैं। इस बार दीवार गिरने की घटना ने एक बार फिर वहां की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।