छत्तीसगढ़ में हुए बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया। ईडी की टीम ने उन्हें उनके भिलाई स्थित आवास से हिरासत में लिया।
यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है जब शुक्रवार सुबह ही ईडी ने भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा था। खास बात यह है कि आज चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है और इसी दिन ईडी ने उनके खिलाफ शिकंजा कसते हुए पीएमएलए (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया।
शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे ईडी की तीन गाड़ियां CRPF की सुरक्षा के साथ भिलाई स्थित चैतन्य बघेल के घर पहुंचीं और सघन तलाशी ली। तलाशी के दौरान कई दस्तावेज और कथित डिजिटल सबूत बरामद हुए हैं। ईडी का दावा है कि शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में नए सबूत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।
पूर्व CM भूपेश बघेल का केंद्र सरकार पर हमला
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेटे की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “अडानी द्वारा जो पेड़ कटाई का काम रायगढ़ में चल रहा है, उसके विरोध में हमारी लड़ाई जारी है। प्रशासनिक तंत्र पर सरकार का दबाव है और विपक्ष को दबाने के लिए ऐसी रणनीति अपनाई जा रही है।”
बघेल ने कहा, “आज नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में इस कार्रवाई के विरोध में पूरे दिन सदन की कार्रवाई का बहिष्कार करने की घोषणा की है। यह सब विरोध की आवाज को दबाने का प्रयास है।”
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का अंतिम दिन था और भूपेश बघेल रायगढ़ में पेड़ कटाई का मुद्दा उठाने वाले थे। लेकिन इसी बीच ईडी की कार्रवाई ने सियासी हलचल तेज कर दी।