Lucknow के रहने वाले और Indian Air Force के Group Captain Shubhanshu Shukla की Space से Earth पर सफल वापसी के बाद हर तरफ खुशी का माहौल था. लेकिन जैसे ही उनकी अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई, हर कोई चौंक गया. सवाल उठने लगे कि आखिर अंतरिक्ष से लौटते ही शुभांशु अस्पताल क्यों पहुंचे? उनके स्वास्थ्य में ऐसी क्या दिक्कत आई कि डॉक्टर्स की निगरानी जरूरी हो गई?
Shubhanshu Shukla अमेरिका के California तट के पास Axiom-4 Mission के तहत SpaceX Dragon यान से लौटे. उनके साथ Mission Commander Peggy Whitson, Poland के Slawomir और Hungary के Gabor भी थे. लेकिन अंतरिक्ष में 18 दिन बिताने के बाद Shubhanshu अब Rehabilitation Centre में हैं. खुद उन्होंने Instagram पर अपनी फोटो शेयर कर बताया कि वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं और फिर से चलना सीख रहे हैं.
जान जोखिम में डालते हैं पायलट! देश के 5 एयरपोर्ट जहां हर लैंडिंग है मौत को चकमा देने जैसा
ISRO के मुताबिक Shubhanshu की हालत पूरी तरह Stable है, लेकिन उनके Physical और Mental Health पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. शुरुआती Health Checkup में कोई गंभीर समस्या नहीं पाई गई है, लेकिन पृथ्वी के Gravity में वापस आने के बाद शरीर में कई असामान्य बदलाव होते हैं.
Shubhanshu ने लिखा: ‘हम सब Gravity में बड़े होते हैं, शरीर उसी के अनुरूप ढल जाता है. लेकिन Microgravity में शरीर के Fluids कम हो जाते हैं, दिल की धड़कनें धीरे हो जाती हैं क्योंकि वहां Gravity का मुकाबला नहीं करना पड़ता. Vestibular System यानी Balance System को फिर से Re-adjust करना पड़ता है. यही कारण है कि Space से लौटते ही सीधे चलना भी मुश्किल हो जाता है.’
ED की दबिश, जन्मदिन पर भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी! शराब घोटाले में नया मोड़?
उन्होंने बताया कि ‘Spaceflight के बाद Reaction Time कम हो जाता है, Body Balance कमजोर हो जाता है. हालांकि ये Temporary Changes हैं, जो कुछ समय में ठीक हो जाते हैं. यह तस्वीर मेरी Splashdown के तुरंत बाद की है. अब फिर से Walking Therapy ले रहा हूं.’
ISRO और Axiom Space मिलकर इस Rehabilitation Program को मॉनिटर कर रहे हैं ताकि भविष्य में लंबे Space Missions के लिए Solutions तैयार हो सकें.