1.2 करोड़ आधार कार्ड अचानक रद्द! UIDAI का बड़ा कदम, कहीं आपका नाम भी लिस्ट में तो नहीं? फौरन चेक करें

UIDAI ने देशभर में 1.2 करोड़ आधार कार्ड को कर दिया डिएक्टिवेट, इन कारणों से उठाया बड़ा कदम, जानिए कहीं आपका आधार नंबर तो नहीं हुआ बेकार

Why Uidai Deactivated 1 2 Crore Aadhaar Check Now
Why Uidai Deactivated 1 2 Crore Aadhaar Check Now (Source: BBN24/Google/Social Media)

आज Aadhaar Card हर भारतीय के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. स्कूल एडमिशन से लेकर बैंक खाता, सरकारी योजना और पहचान पत्र तक हर जगह इसकी जरूरत होती है. अब UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने 1.2 करोड़ लोगों के आधार कार्ड को डिएक्टिवेट कर दिया है. वजह है कई सालों से बिना अपडेट के पड़े आधार नंबर, डुप्लीकेट कार्ड और संदिग्ध पहचान.

मृतकों के नाम पर फ्रॉड का खतरा

UIDAI का कहना है कि कई मामलों में लोगों की मृत्यु के बाद उनके आधार का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था. इस पर रोक लगाने के लिए यह सख्त कदम उठाया गया है ताकि फ्रॉड और अपराधों को रोका जा सके. ऐसे में यह जान लेना बेहद जरूरी हो गया है कि कहीं आपका नाम भी इस लिस्ट में तो नहीं!

Bank Of Baroda में 2500 पदों पर बंपर भर्ती: आपके पास है सुनहरा मौका या हाथ से निकल जाएगा?

जिनके आधार से लिंक हैं बैंक, योजना, उनकी बढ़ी चिंता

जिन लोगों का आधार कार्ड बैंक, Govt Schemes या अन्य जरूरी दस्तावेजों से लिंक है, उनके लिए परेशानी बढ़ सकती है. अगर आपका आधार डिएक्टिवेट हो गया है तो बैंकिंग सेवाओं, सरकारी लाभ और पहचान से जुड़े कई काम अटक सकते हैं. इसलिए जल्द से जल्द इसे चेक करना ही बेहतर होगा.

ऐसे करें चेक, एक्टिव है या नहीं आपका आधार

  1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं.
  2. वहां ‘Verify Aadhaar Number’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अपने 12 अंकों के आधार नंबर के साथ कैप्चा भरें.
  4. फिर ‘Proceed to Verify’ पर क्लिक करें.

अगर आपका आधार नंबर एक्टिव है तो ‘Aadhar number is active’ लिखा आएगा. अगर डिएक्टिवेट हो गया है तो स्क्रीन पर ‘Invalid या Deactivated Aadhaar’ दिखेगा.

जरूरी सलाह

अगर आपने कई सालों से आधार अपडेट नहीं कराया है तो तुरंत नजदीकी आधार केंद्र जाकर इसे अपडेट कराएं. वरना जरूरी योजनाओं और दस्तावेजों से जुड़े आपके सारे काम अटक सकते हैं.

Share This Article
Exit mobile version