बारिश बनी काल: रांची में कच्चा मकान गिरा, बच्चे की मौत ने खोली सरकारी योजनाओं की पोल!

तेज बारिश ने ले ली 12 साल के बच्चे की जान, ‘अबुआ आवास’ योजना पर उठे सवाल, मलबे में दबे परिवार को ग्रामीणों ने बचाया

रांची (Jharkhand): झारखंड की राजधानी रांची में हो रही लगातार मूसलधार बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है। ताजा मामला सोनाहातु प्रखंड के तेलवाडीह गांव से सामने आया है, जहां तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया। इस दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय शिवा प्रमाणिक की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सोते समय टूटा कहर, मलबे में दब गया पूरा परिवार

मृतक शिवा, गांव के निवासी सुभाष प्रमाणिक का बेटा था। हादसे के वक्त पूरा परिवार घर में सो रहा था। रात करीब 1 बजे, तेज बारिश के दौरान अचानक मकान भरभराकर गिर पड़ा। मां की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। लेकिन तब तक शिवा की हालत काफी बिगड़ चुकी थी।

‘अबुआ आवास’ नहीं मिला, बन गया मौत का कारण!

पीड़ित परिवार और गांववालों का आरोप है कि अगर समय रहते सरकारी योजना ‘अबुआ आवास’ का लाभ मिल जाता, तो आज शिवा जिंदा होता। धीरज प्रमाणिक, जो कि मृतक परिवार का पड़ोसी है, ने बताया कि सुभाष ने कई बार आवास योजना के लिए आवेदन दिया था लेकिन हर बार “प्रोसेस में है” कहकर टाल दिया गया।

सरकार से जवाबदेही की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से सवाल किया है कि जब योजनाएं सिर्फ कागजों पर ही सीमित रहेंगी तो गरीबों की जान कौन बचाएगा? हादसे के बाद इलाके में डर का माहौल है, खासकर उन परिवारों में जो अब भी कच्चे घरों में रह रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version