MNS नेता के बेटे की गुंडई LIVE: अर्धनग्न हालत में महिला को दी गालियां, कार से मारी टक्कर – वायरल VIDEO से मचा बवाल!

मुंबई की सड़कों पर नशे में धुत MNS नेता के बेटे की बदसलूकी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, राजश्री मोरे ने लगाये गंभीर आरोप

Mns Leader Son Rahil Shaikh Accident Video Viral
Mns Leader Son Rahil Shaikh Accident Video Viral (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • MNS नेता जावेद शेख के बेटे राहिल पर नशे में हादसा और गाली-गलौज का आरोप
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे ने वीडियो किया वायरल
  • FIR के बाद मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां

मुंबई: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें MNS नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख को अर्धनग्न हालत में गाली-गलौज करते और सड़क पर हंगामा करते देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह साफ तौर पर कह रही हैं कि “मेरी गाड़ी को राहिल ने नशे में टक्कर मारी और फिर धमकाने लगा कि – मैं जावेद शेख का बेटा हूं, जो करना हो कर लो।”

वायरल वीडियो में दिखा नशे में धुत राहिल शेख का बेकाबू बर्ताव

वीडियो में राहिल शेख, जो कथित रूप से शराब के नशे में था, न केवल गाली देता दिख रहा है, बल्कि राजश्री मोरे को पैसे देने की बात कहता है और धमकी देता है कि “पुलिस में जाओगी तो देख लेना क्या होता है।” वीडियो में पुलिस को मौके पर मौजूद देखा जा सकता है लेकिन राहिल उनसे भी बहस करता नजर आता है।

राजश्री मोरे बोलीं – “जावेद शेख के बेटे ने कार मारी, फिर दी गालियां”

राजश्री मोरे ने आरोप लगाया है कि जावेद शेख खुद भी उस समय शराब के नशे में थे और उनके बेटे राहिल ने जानबूझकर टक्कर मारी। मोरे का कहना है कि जैसे ही उन्होंने पुलिस बुलाने की बात की, राहिल बेकाबू हो गया और बदसलूकी करने लगा।

FIR के बाद लगातार मिल रही हैं धमकियां – मोरे का दावा

मोरे ने यह भी कहा कि जैसे ही उन्होंने FIR दर्ज कराई, उन्हें MNS कार्यकर्ताओं से धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। उन्होंने कहा कि “अब मुझे चुप कराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगी।”

MNS नेता की चुप्पी पर उठे सवाल, वीडियो देख भड़के यूजर्स

इस पूरे मामले पर अब तक MNS प्रमुख राज ठाकरे की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन ट्विटर पर लोग जमकर इस घटना की आलोचना कर रहे हैं। यूजर Sonu Kanojia ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा – “राज ठाकरे और MNS पार्टी को ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।”

पहले भी सोशल मुद्दों पर बयान देकर चर्चा में रह चुकी हैं राजश्री

राजश्री मोरे इससे पहले भी विवादों में रह चुकी हैं। उन्होंने महाराष्ट्र में मराठी भाषा को थोपने की MNS की नीति का विरोध करते हुए कहा था कि “स्थानीय लोगों को मेहनत करनी चाहिए, भाषा नहीं थोपनी चाहिए।” उनके इस बयान के बाद ओशिवारा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई थी।

Share This Article
Exit mobile version