केरल के पेप्पारा स्थित अंचुमारुथुमूट गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 18 फीट लंबा किंग कोबरा एक झरने के पास कुंडली मारकर बैठा मिला। वहां मौजूद पर्यटक दहशत में आ गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। लेकिन जिस काम को आम लोग जानलेवा मानते हैं, उसे Forest Beat Officer Roshni GS ने चुटकियों में कर दिखाया।
झरने में मिला ज़हरीला सांप, मौके पर पहुंची Roshni
यह घटना सोमवार की है जब स्थानीय लोग झरने में नहा रहे थे। तभी वहां एक भारी-भरकम सांप नजर आया। वन विभाग की टीम के साथ रोशनी जीएस कुछ ही मिनटों में वहां पहुंचीं और बिना डरे किंग कोबरा को अपने कब्जे में लिया। लोगों ने देखा कि रोशनी ने पूरी प्रोफेशनल दक्षता के साथ इस 18 फीट लंबे जहरीले सांप को जाल में फंसाया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
लोगों की धड़कनों के बीच शांत दिखीं Roshni
जैसे ही खबर फैली, दर्जनों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। कई ने मोबाइल से वीडियो बनाए। इस दौरान किसी ने घबराहट में एक कदम भी नहीं बढ़ाया, लेकिन Roshni GS बिल्कुल शांत और केंद्रित थीं। उनकी निडरता और तेजी ने सबको हैरान कर दिया।
500 से अधिक सांप रेस्क्यू कर चुकी हैं Roshni
2017 में बतौर बीट ऑफिसर नियुक्त हुईं रोशनी को 2019 में सांप पकड़ने की स्पेशल ट्रेनिंग दी गई थी। तब से लेकर अब तक वे 500 से अधिक सांपों को रेस्क्यू कर चुकी हैं। इनमें अजगर, वाइपर, कोबरा जैसे खतरनाक प्रजातियों के सांप शामिल हैं।
सांपों की सबसे बड़ी रक्षक बनी हैं Roshni
रोशनी मानती हैं कि अधिकतर सांप इंसानों से डरकर भागते हैं, लेकिन बस्तियों में फंस जाने पर वे खुद भी शिकार बन जाते हैं। ऐसे में उनकी प्राथमिकता होती है कि हर रेस्क्यू में सांप को जिंदा और सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाए। उनके पास सांप रेस्क्यू किट, दस्ताने, कैचिंग स्टिक जैसी तमाम वैज्ञानिक संसाधन होते हैं।
घर में मां, फील्ड में ‘जंगल की रक्षक’
Roshni GS सिर्फ एक अधिकारी ही नहीं, बल्कि दो बच्चों की मां भी हैं। उनके पति का नाम सजित कुमार है। उन्होंने खुद रेपिड रेस्क्यू टीम में शामिल होने के लिए आवेदन किया था ताकि वे वन्यजीव संरक्षण में योगदान दे सकें। उनका परिवार भी उनके साहसिक फैसले में पूरी तरह साथ है।
दुनिया का सबसे खतरनाक सांप है King Cobra
King Cobra को दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप माना जाता है। इसकी लंबाई 18 फीट तक जा सकती है। आमतौर पर यह इंसानों से दूर रहता है, लेकिन जब यह मानव बस्ती के पास आ जाता है तो खतरे की घंटी बज जाती है। इसका जहर इंसान के लिए इतना खतरनाक होता है कि अगर समय रहते इलाज न हो तो मृत्यु निश्चित है।
Twitter Reaction:
Forest Beat Officer Roshni of Paruthipalli Range did not flinch even after seeing this 18-foot long #KingCobra!
– @Rajan_Medhekar
यह कहानी सिर्फ एक सांप की नहीं, एक साहसी महिला की है जो जंगल और इंसान के बीच पुल बनकर काम कर रही है। Roshni GS आज लाखों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।