गुफा में मिली Russian Woman की असली कहानी! पति का छलका दर्द- बेटियों को मुझसे छीन लिया बिना बताए भाग निकली

कर्नाटक के गोकर्ण में गुफा में मिली Russian महिला Nina Kutina पर पति Dor Goldstein ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- बेटियों को मुझसे छुपाया, Russia भेजे जाने का डर सता रहा है

Russian Woman Husband Pain Daughters Custody Gokarna Cave
Russian Woman Husband Pain Daughters Custody Gokarna Cave (Source: BBN24/Google/Social Media)

Russian Woman Nina Kutina के कर्नाटक के गोकर्ण में गुफा से मिलने के बाद मामला और पेचीदा हो गया है। Dor Goldstein, जो Israeli मूल के हैं और खुद को Nina का पति बताते हैं, ने अब बड़ा खुलासा किया है। उनका आरोप है कि Nina बिना बताए Goa से गायब हो गईं और मुझे मेरी दो बेटियों से भी जुदा कर दिया।

Dor ने कहा कि उन्होंने पुलिस में Missing Complaint दी थी, लेकिन तब तक पता चला कि Nina अपनी दो बेटियों के साथ गोकर्ण की एक गुफा में रह रही है। बेटियों की उम्र 6 और 8 साल है। Dor का दर्द छलक पड़ा- “मैंने जब बेटियों से मिलने की कोशिश की तो Nina ने मुझे मिलने नहीं दिया।”

Goa में हुई थी पहली मुलाकात, यूक्रेन में भी साथ रहे

Dor ने NDTV से बातचीत में बताया कि उनकी मुलाकात Nina से 8 साल पहले Goa में हुई थी। वहीं दोनों को प्यार हुआ और फिर उन्होंने साथ में 7 महीने भारत में बिताए। इसके बाद दोनों कुछ समय के लिए Ukraine भी गए। Dor ने बताया कि पिछले 4 सालों से वह भारत आकर अपनी बेटियों Prema (6 साल) और Ama (5 साल) से मिलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में Nina बिना कुछ बताए Goa से निकल गई।

गोकर्ण की गुफा में कैसे पहुंची Nina?

Dor ने बताया कि Goa में शिकायत के बाद पता चला कि Nina गोकर्ण के Ramteertha Hill की गुफा में रह रही हैं। जब वह मिलने पहुंचे तो भी Nina ने दूरी बनाए रखी। Dor का कहना है, “मैं सिर्फ अपनी बेटियों को देखना चाहता हूं लेकिन Nina ने मुझसे उनकी मुलाकात को भी मुश्किल बना दिया।”

बेटियों की कस्टडी मांग रहे हैं Dor Goldstein

Dor ने साफ कहा कि वह अपनी बेटियों की कस्टडी चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह हर महीने Nina को पैसों की मदद भेजते थे ताकि बेटियों को किसी भी चीज की कमी न हो। Dor ने कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरी बेटियों से मेरा रिश्ता बना रहे, उनके साथ समय बिता सकूं।”

Russia भेजे जाने पर जताई चिंता

Nina और उनकी बेटियों का भारत में वीजा खत्म हो चुका है। ऐसे में उन्हें Deportation to Russia का सामना करना पड़ सकता है। Dor ने कहा, “अगर बेटियों को Russia भेजा गया तो मेरे लिए उन्हें वापस पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। मैं हरसंभव प्रयास करूंगा कि बेटियां यहीं रहें।”

बता दें कि 11 जुलाई को गोकर्ण में पुलिस की गश्त के दौरान Nina और उनकी बेटियां गुफा में मिली थीं। Nina ने कहा कि वह शहरी शोर से दूर ध्यान और प्रार्थना के लिए वहां रह रही थीं। मगर जांच में सामने आया कि वह Commercial Visa पर 2017 में India आई थीं जो अब Expired हो चुका है। उनके पास Goa FRRO द्वारा 2018 में जारी Exit Permit भी था, लेकिन वह नेपाल होकर फिर से India लौटीं और अवैध रूप से रह रही हैं।

Share This Article
Exit mobile version