गेटमैन सोया या चालक ने तोड़ी हद? स्कूल वैन-ट्रेन हादसे ने ले ली दो मासूमों की जान!

तमिलनाडु के कुड्डालोर में रेलवे फाटक पर दर्दनाक टक्कर, स्कूल वैन को ट्रेन ने मारी सीधी टक्कर, दो बच्चों की मौत, लापरवाही की दोहरी कहानी

Tamilnadu School Van Train Accident Cuddalore
Tamilnadu School Van Train Accident Cuddalore (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • तमिलनाडु के कुड्डालोर में स्कूल वैन और ट्रेन की भीषण टक्कर
  • दो बच्चों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
  • गेटमैन की नींद या चालक की जल्दबाज़ी – जांच जारी

कुड्डालोर, तमिलनाडु: तमिलनाडु के सेम्मनकुप्पम इलाके में मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एक प्राइवेट CBSE स्कूल की वैन, बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी और रेलवे क्रॉसिंग पर एक पैसेंजर ट्रेन से जा टकराई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई, जबकि कम से कम तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

किसकी लापरवाही से गया मासूमों का जीवन?

यह हादसा कुड्डालोर-सिप्कॉट मार्ग के गेट नंबर 170 पर हुआ, जो मैनुअली संचालित और नॉन-इंटरलॉक्ड फाटक है। हादसे के समय वैन चालक फाटक पार करने की कोशिश कर रहा था, जब Villupuram–Mayiladuthurai पैसेंजर ट्रेन (Train No. 56813) वहां से गुजर रही थी और उसने वैन को पूरी रफ्तार में टक्कर मार दी।

मौके पर चीख-पुकार, घायलों की हालत गंभीर

टक्कर के बाद वैन में सवार चार छात्र बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें तत्काल कुड्डालोर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृत बच्चों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

गेटमैन या ड्राइवर – कौन है जिम्मेदार?

हादसे के बाद जिम्मेदारी को लेकर दो तरह की कहानियां सामने आई हैं।
एक ओर रेलवे का कहना है कि गेटमैन फाटक बंद कर रहा था, तभी चालक ने नियमों को तोड़ते हुए जबरदस्ती वैन को क्रॉसिंग पर चढ़ा दिया।
वहीं दूसरी ओर, स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि गेटमैन ड्यूटी पर सो रहा था, और उसने समय पर फाटक नहीं बंद किया, जिससे हादसा हुआ। इस बयान के बाद गुस्साए लोगों ने गेटमैन की पिटाई भी कर दी

प्रशासन सतर्क, जांच शुरू

घटना के तुरंत बाद पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच शुरू कर दी गई है और गेटमैन के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने कहा है कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version