मुंबई के नामी स्कूल की महिला टीचर गिरफ्तार, छात्र से फाइव स्टार होटल में यौन शोषण का आरोप

देश के प्रतिष्ठित स्कूल की शिक्षिका पर POCSO एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस, छात्र को एंटी-डिप्रेसेंट देकर रखा चुप

Teacher Arrested Mumbai Student Sexual Abuse Case
Teacher Arrested Mumbai Student Sexual Abuse Case (Source: BBN24/Google/Social Media)

मुंबई के दादर इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां देश के टॉप स्कूलों में से एक की महिला टीचर को एक छात्र के यौन शोषण के गंभीर आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्र के बयान और सबूतों के आधार पर दादर पुलिस ने महिला टीचर पर POCSO एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और भारतीय दंड संहिता की कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित छात्र बीते एक साल से अधिक समय से इस यौन उत्पीड़न का शिकार हो रहा था। इस दौरान उसे साउथ मुंबई के कई फाइव स्टार होटलों में भी ले जाया गया जहां उसका लगातार यौन शोषण किया गया।

महिला टीचर ने छात्र को अपने कब्जे में रखने और उसका विरोध खत्म करने के लिए उसे एंटी-डिप्रेसेंट दवाएं भी दीं ताकि वह किसी को कुछ न बता सके।

छात्र ने परीक्षा के बाद तोड़ी चुप्पी

छात्र ने अपनी HSC परीक्षा पूरी करने के बाद आखिरकार अपने माता-पिता से उस खौफनाक अनुभव को साझा किया। उसने बताया कि कैसे महिला टीचर ने एक नौकर के ज़रिए उसे मिलने का संदेश भेजा था और किस तरह से वो मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार होता रहा।

परिजनों की शिकायत के बाद दादर पुलिस ने तुरंत केस दर्ज किया और आरोपी महिला टीचर को अरेस्ट कर लिया गया

केस में तेजी से आगे बढ़ रही है पुलिस जांच

फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, महिला टीचर ने छात्र को डराने और चुप रखने के लिए लगातार मानसिक दबाव डाला। इस केस में और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।

यह घटना देश की शिक्षा व्यवस्था को झकझोर देने वाली है और अभिभावकों के बीच चिंता का विषय बन गई है कि उनके बच्चों की सुरक्षा स्कूलों में कितनी सुनिश्चित है।


जरूरी अलर्ट: इस केस में महिला टीचर की पहचान कानून के तहत गोपनीय रखी गई है क्योंकि यह मामला नाबालिग छात्र से जुड़ा है।

Share This Article
Exit mobile version