पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने राजनीति के गलियारों में खलबली मचा दी है। एक कार में शराब पार्टी करते TMC और BJP नेताओं का VIDEO वायरल हुआ है। ग्रामीणों ने दोनों नेताओं को रंगेहाथों पकड़ लिया, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।
VIDEO में कौन-कौन हैं?
India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में BJP महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष दीपा बनिक और TMC के पंचायत समिति अध्यक्ष पंचानन रॉय नजर आ रहे हैं। यह पूरा मामला जलपाईगुड़ी के अपालचंद जंगल के पास का है, जहां कार लंबे समय से खड़ी थी।
ग्रामीणों को शक हुआ और जब भीड़ ने कार के अंदर झांका, तो दोनों नेताओं को शराब पीते पाया। कार में तीसरा शख्स भी मौजूद था, जिसे ड्राइवर माना जा रहा है। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोग तीखी प्रतिक्रिया देने लगे।
कार में क्या हुआ?
वायरल वीडियो में दीपा बनिक कार की पिछली सीट पर नजर आ रही हैं, जो कैमरा देखते ही गिलास हटाने लगती हैं। ड्राइवर शीशा ऊपर कर लेता है, जबकि पंचानन रॉय और दीपा धीरे-धीरे कार से बाहर निकलते हैं। बाद में दीपा अपनी गाड़ी में बैठकर निकल जाती हैं, जबकि रॉय और ड्राइवर को ग्रामीण थोड़ी देर तक रोकते हैं।
किसने कराई पार्टी?
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शराब पार्टी पंचानन रॉय की तरफ से आयोजित की गई थी। जैसे ही यह बात सामने आई, स्थानीय लोग भड़क उठे और गाड़ी को घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसी तरह दोनों नेता मौके से निकल गए।
बढ़ती सियासी गर्मी
मामला सामने आने के बाद बंगाल में सियासत गरमा गई है। वामपंथी दलों ने इस घटना को शर्मनाक बताया है और जांच की मांग की है। दूसरी ओर, दीपा बनिक ने पूरे मामले को राजनीतिक साजिश बताया है। उनका कहना है कि उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है और यह वीडियो उनके चरित्र हनन के लिए फैलाया गया है।
जंगल में ‘नेताओं’ की पार्टी! शराब, कार और कैमरा – सबने खोला राज#TMCvsBJP #WestBengalPolitics #ViralVideo #DeepaBanik #PanchananRoy #PoliticalScandal
— Rohit Mehta (@bloggermehta) July 11, 2025
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने राजनीति के गलियारों में खलबली मचा दी है। एक कार में शराब… pic.twitter.com/sJehzdIUJ6