100 करोड़ का रहस्यमयी बाबा: अंगूठी बेचने वाला छांगुर निकला अरबपति! अब ईडी की रडार पर

सड़कों पर रत्न बेचने वाला छांगुर बाबा 50 बार गया विदेश, ATS की रिपोर्ट ने खोली 100 करोड़ की काली कमाई की पोल, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू

Changur Baba 100 Crore Property Foreign Travel Ed Ats
Changur Baba 100 Crore Property Foreign Travel Ed Ats (Source: BBN24/Google/Social Media)

उत्तर प्रदेश का एक साधारण सा दिखने वाला व्यक्ति जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा अब पूरे देश की जांच एजेंसियों के निशाने पर है। कभी सड़कों पर अंगूठी और नग बेचने वाला यह बाबा, अब 100 करोड़ की संपत्ति का मालिक बताया जा रहा है। ATS (Anti-Terrorism Squad) की रिपोर्ट ने इस बाबा के काले साम्राज्य की परतें खोल दी हैं।

बैंक खातों से मिले 100 करोड़ रुपये के सबूत

ATS ने छांगुर बाबा और उसकी कथित फर्जी संस्थाओं के बैंक खातों की जांच की। रिपोर्ट में सामने आया कि इन खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन हुआ है। यह मामला अब ED (Enforcement Directorate) के पास पहुंच गया है और मनी लॉन्ड्रिंग के तहत भी छानबीन शुरू हो चुकी है।

धर्मांतरण रैकेट का भी मास्टरमाइंड

छांगुर बाबा वही शख्स है जिसे अवैध धर्मांतरण नेटवर्क चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला कि बीते कुछ वर्षों में इसने बड़े पैमाने पर संपत्ति जुटाई, जिसमें महंगी कोठियां, लग्ज़री गाड़ियां और कई फर्जी ट्रस्ट और संस्थाएं शामिल हैं।

मधपुर की कोठी बना था ऑपरेशन का हेडक्वार्टर

बलरामपुर जिले के मधपुर गांव में स्थित उसकी विशाल कोठी ही नेटवर्क का मुख्य केंद्र थी। यहीं से पूरे देशभर में धर्मांतरण और फंडिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया जाता था।

14 सहयोगी अब भी फरार, पत्रकार भी शक के घेरे में

ATS और STF की टीमें इस नेटवर्क से जुड़े 14 अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी हैं। इनमे शामिल हैं महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, पैमैन रिज़वी (कथित पत्रकार), सगीर जैसे नाम। कई के खिलाफ पहले से ही FIR दर्ज हैं और ये आज़मगढ़, औरैया, सिद्धार्थनगर जैसे जिलों से हैं।

बन रहा था डिग्री कॉलेज, जांच में रुका निर्माण

छांगुर बाबा ने मधपुर में ही एक डिग्री कॉलेज खोलने की भी योजना बना रखी थी। इसके लिए निर्माण कार्य शुरू हो चुका था लेकिन गिरफ्तारी के बाद यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया।

विदेश यात्रा और फंडिंग का कनेक्शन

ADG Law & Order अमिताभ यश के अनुसार छांगुर बाबा ने अब तक 40 से 50 बार इस्लामिक देशों की यात्रा की है। जांच एजेंसियां मान रही हैं कि उसे विदेशों से फंडिंग, खासकर खाड़ी देशों से, मिलती थी। फिलहाल दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है और फंडिंग सोर्स पर जांच जारी है।

भारत के कोने-कोने में फैला नेटवर्क

ATS और STF की रिपोर्ट के अनुसार छांगुर बाबा का नेटवर्क सिर्फ यूपी तक सीमित नहीं था, बल्कि यह भारत के विभिन्न राज्यों में फैला हुआ था। धार्मिक छल, आर्थिक धोखाधड़ी और विदेशी फंडिंग जैसे कई गंभीर आरोपों के चलते अब यह मामला और गहराता जा रहा है।

Share This Article
Exit mobile version