लातेहार (Jharkhand) में रविवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक जंगली हाथी झुंड से बिछड़कर शहरी इलाके में घुस आया। गजराज ने लातेहार जिला मुख्यालय के धर्मपुर, स्टेशन रोड समेत कई इलाकों में जमकर तबाही मचाई। हाथी ने कई घरों का गेट तोड़ा, अनाज खाया और बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया। स्थानीय लोगों ने जब शोर मचाया तो हाथी कभी औरंगा नदी की ओर भागता तो कभी शहर की ओर लौट आता।
वन विभाग की टीम हाथी को पकड़ने और जंगल की ओर खदेड़ने की लगातार कोशिश करती रही लेकिन हर बार उसे नाकामी ही हाथ लगी। हाथी का गुस्सा देखकर वनकर्मी भी सहमे हुए नजर आए।
तीन दिन से मचा रहा है आतंक
सूत्रों के अनुसार यही हाथी बीते तीन दिनों से लातेहार जिले के अलग-अलग इलाकों में कहर बरपा रहा है। शनिवार रात यह बेसरा गांव पहुंचा था जहां दो ग्रामीणों के घर तोड़ डाले। ग्रामीणों ने पूरी रात दहशत में गुजारी। गांव के मुखिया Sanjay Oraon ने वन विभाग को सूचित किया और खुद भी ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथी को भगाने का प्रयास किया।
Ranchi Shame: 70 साल के बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा, थूक चटवाया… क्या सच में बुजुर्ग दोषी या साजिश?
शहर में डर का माहौल
रविवार सुबह हाथी ने लातेहार जिला मुख्यालय में घुसते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया। किसी का घर गिरा, किसी का अनाज चट कर गया। शहरी इलाकों में उसके उत्पात से लोग घरों में कैद हो गए। वन विभाग के अधिकारी लगातार उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हाथी अब भी काबू में नहीं आया है।
हाथी को भगाने में पसीने-पसीने वन विभाग
वन विभाग ने कहा कि हाथी को सुरक्षित जंगल में खदेड़ने का हर संभव प्रयास जारी है। लेकिन शहरी भीड़ के शोरगुल से हाथी बार-बार भड़क जाता है और दिशाहीन होकर इधर-उधर भागता है।