झारखंड में आधी रात का कहर! दौड़ती ट्रेन से कटे तीन हाथी, रेलवे ने क्यों छुपाई चुप्पी?

रेल ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आए तीन हाथी, हादसे से घंटों बाधित रही रेल सेवा, अब तक रेलवे का कोई आधिकारिक बयान नहीं

Jharkhand Train Accident Elephants Death Railway Silence
Jharkhand Train Accident Elephants Death Railway Silence (Source: BBN24/Google/Social Media)

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के सरडीहा-झाड़ग्राम सेक्शन में बीती रात करीब 12:50 बजे बड़ा हादसा हो गया। 143 किलोमीटर के 11/13 पोल संख्या के बीच रेल ट्रैक पार करते समय तीन हाथी दौड़ती ट्रेन की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही तीनों हाथियों की मौत हो गई। मरने वाले हाथियों में एक व्यस्क और दो बच्चे शामिल हैं।

रेल सेवा घंटों रही ठप, मौके पर रात में ही पहुंची रेलवे टीम

घटना की जानकारी मिलते ही रात्रि एक बजे अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। रेलवे की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई और मृत हाथियों के शव को ट्रैक से हटाया गया। इसके बाद अप लाइन को सुबह 6:15 बजे और डाउन लाइन को 7:30 बजे चालू किया गया।

कोडरमा घाटी में मौत का कंटेनर! ब्रेक फेल होते ही रौंद डाले 4 युवक, 3 की दर्दनाक मौत

रेलवे की चुप्पी पर उठे सवाल

हादसे के कई घंटे गुजर जाने के बाद भी दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों और वन विभाग ने भी घटना को लेकर चिंता जताई है और जांच की मांग की है।

हाल ही में रांची में स्कूल की छत गिरने से भी हुई थी मौत

गौरतलब है कि हाल ही में रांची में भी एक बड़ा हादसा हुआ था, जहां स्कूल की छत गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी और एक अन्य व्यक्ति मलबे में फंसा था। झारखंड में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पटना पारस अस्पताल मर्डर: चंदन मिश्रा को गोली मारने के बाद शूटरों ने लहराई पिस्टल, तौसीफ बादशाह का नाम उभरा मास्टरमाइंड

Share This Article
Exit mobile version