AI से कल्पना सोरेन की तस्वीरों संग बड़ी चाल? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं एडिटेड फोटोज

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की तस्वीरों के साथ हो रहा AI का खेल, बढ़ रहे फॉलोवर्स के पीछे हैरान करने वाली सच्चाई!

Kalpana Soren Ai Photo Manipulation
Kalpana Soren Ai Photo Manipulation (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • AI से बदली गई कल्पना सोरेन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
  • माही हेंब्रम नाम की महिला फेसबुक पर चला रही पेज
  • डेढ़ लाख फॉलोवर्स, हर फोटो में अलग अवतार में नजर आ रहीं कल्पना सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री Hemant Soren की पत्नी और गांडेय से विधायक Kalpana Soren एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनकी असली नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाई गई तस्वीरें हैं। ओडिशा की रहने वाली माही हेंब्रम नाम की महिला ने Facebook पर ऐसा प्रोफाइल तैयार किया है जिसमें कल्पना सोरेन की बदली-बदली सी तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं।

कभी एंजेल तो कभी मैजिशियन बनीं Kalpana Soren

माही हेंब्रम के फेसबुक पेज पर ज्यादातर पोस्ट Hemant Soren और Kalpana Soren की ही तस्वीरों से भरे हुए हैं। खास बात यह है कि कल्पना सोरेन की तस्वीरों को AI की मदद से इस कदर बदला गया है कि कभी वो एंजेल नजर आती हैं तो कभी किसी जादूगर की तरह।

बोकारो एनकाउंटर: एक करोड़ के इनामी प्रयाग मांझी के गढ़ में खूनी भिड़ंत, जवान शहीद, दो नक्सली ढेर!

इन एडिटेड फोटोज को देखकर कोई भी आसानी से बता सकता है कि तस्वीरों से छेड़छाड़ की गई है। हालांकि, इन पोस्ट्स में किसी तरह की आपत्तिजनक सामग्री नहीं है, लेकिन इनका मकसद फॉलोवर्स बढ़ाना बताया जा रहा है। माही हेंब्रम के फेसबुक पेज पर करीब डेढ़ लाख फॉलोवर्स हैं और हर नई तस्वीर वायरल हो जाती है।

सोशल मीडिया पर क्या है सच्चाई?

AI के जरिए इस तरह की तस्वीरें बनाकर पोस्ट करना भले ही तकनीकी रूप से गलत न हो, लेकिन इससे किसी भी सार्वजनिक व्यक्ति की छवि पर असर पड़ सकता है। फिलहाल कल्पना सोरेन की ओर से इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस प्रोफाइल और एडिटेड फोटोज को लेकर हलचल मची हुई है।

पति को देख प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में… फिर रची हत्या की साजिश! बेटे की गवाही से खुला राज

Share This Article
Exit mobile version