साड़ी पहनते ही उभरने लगते हैं लव हैंडल्स? अपनाएं ये गुप्त हैक्स, दिखेंगी परफेक्ट!

अगर साड़ी पहनने से पहले बढ़ा हुआ पेट और लव हैंडल्स आपकी टेंशन हैं, तो ये फैशन हैक्स आपके लुक को बना सकते हैं परफेक्ट और कर्वी फिगर का इल्यूजन!

Saree Styling Tips For Love Handles
Saree Styling Tips For Love Handles (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • साड़ी में शेपवियर पेटीकोट पहनने से स्लिम लुक मिलता है
  • बेल्ट से वेस्टलाइन डिफाइन करें और लव हैंडल्स छिपाएं
  • Heena Gehani का ड्रेपिंग हैक अपनाकर पाएं परफेक्ट साड़ी लुक

साड़ी एक ऐसा परिधान है जो हर उम्र और हर बॉडी टाइप पर खूबसूरत दिखता है। लेकिन अगर आपके लव हैंडल्स साड़ी में बार-बार नजर आते हैं तो ये चिंता का विषय बन जाता है। कई महिलाएं इसी वजह से साड़ी पहनने से कतराती हैं। मगर अब ऐसा नहीं होगा। फैशन एक्सपर्ट्स के कुछ स्मार्ट टिप्स अपनाकर आप साड़ी में भी परफेक्ट फिगर और स्लिम लुक पा सकती हैं। आइए जानते हैं वो खास स्टाइलिंग ट्रिक्स जो आपके लुक में जादू ला देंगी।

शेपवियर पेटीकोट: स्लिम लुक का सीक्रेट

अगर साड़ी पहनते ही वेस्टलाइन पर उभार नजर आता है, तो शेपवियर पेटीकोट पहनें। ये ट्रेडिशनल पेटीकोट से ज्यादा बेहतर होते हैं और बेली फैट को अच्छे से कवर कर देते हैं। इससे साड़ी का फॉल भी खूबसूरत नजर आता है और आपका लुक एकदम स्मूद लगता है। शेपवियर आपकी बॉडी को कंटूर करता है जिससे लव हैंडल्स आसानी से छिप जाते हैं।

दो महीने में 6 गुना बढ़ी ‘पिंक बस’ की सवारी! आखिर क्यों बिहार की महिलाएं टूट पड़ीं इन खास बसों पर?

ब्लाउज डिज़ाइन: फैट को करें स्मार्टली कवर

लव हैंडल्स को छुपाने का दूसरा तरीका है सही ब्लाउज का चयन। वेस्ट को अच्छे से कवर करने वाला ब्लाउज जैसे कि वेस्ट-लेंथ जैकेट, पेप्लम स्टाइल या अंगरखा पैटर्न का ब्लाउज, न केवल लव हैंडल्स को छिपाता है बल्कि आपको एक स्टाइलिश लुक भी देता है। इससे आपका कॉन्फिडेंस भी दोगुना हो जाता है।

साड़ी पर बेल्ट: वेस्टलाइन को दें परफेक्ट शेप

फैशन ट्रेंड में आजकल साड़ी के साथ बेल्ट वियर करना बेहद पॉपुलर है। जब आप साड़ी के पल्लू पर बेल्ट पहनती हैं तो यह वेस्टलाइन को हाईलाइट करता है और लव हैंडल्स को नेचुरली हाइड कर देता है। आप अपनी पसंद के अनुसार लेदर, एम्ब्रायडरी या फैब्रिक बेल्ट चुन सकती हैं। इसे सेंटर में पहनें ताकि दोनों साइड का उभार कम नजर आए।

सही ड्रेपिंग स्टाइल: जानें हीना गेहानी का फैशन हैक

साड़ी पहनने का तरीका भी आपके लुक को बदल सकता है। ड्रेपिंग एक्सपर्ट Heena Gehani ने एक वीडियो में एक खास ट्रिक शेयर की है। इसके अनुसार पल्लू को घुमाकर दाहिनी तरफ लाएं और पिन से सिक्योर करें। फिर पल्लू की सुंदर प्लीट्स बनाकर कंधे पर पिन करें। साथ ही लूज फैब्रिक को सेफ्टी पिन से फिक्स करें। ये स्टाइल आपके लव हैंडल्स को छुपा देगा और साड़ी का लुक भी परफेक्ट आएगा।

Share This Article
Exit mobile version