पटना में अलका लांबा का बड़ा हमला: “दलित बेटी मर गई, नीतीश सरकार जवाबदेह नहीं”

महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा का नीतीश सरकार पर तीखा वार, कहा- “बिहार में बदलाव अब तय है”, केजरीवाल को भी लिया निशाने पर

Alka Lamba Slams Nitish Government In Patna
Alka Lamba Slams Nitish Government In Patna (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • पटना पहुंचीं महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया से की तीखी बातचीत
  • केजरीवाल और भाजपा पर लगाया ‘राजनीतिक प्रयोग’ का आरोप
  • दलित बेटी की मौत पर उठाए नीतीश सरकार की संवेदनहीनता पर सवाल

Patna News: पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को पहुंचे अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने मीडिया के सामने भाजपा, आम आदमी पार्टी और नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और भाजपा-जदयू सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।

“दिल्ली में फेल हुए केजरीवाल को अब भाजपा बिहार में आजमाना चाहती है”

बिहार चुनाव में Arvind Kejriwal की एंट्री की अटकलों पर लांबा ने तंज कसते हुए कहा, “दिल्ली में जिनको जनता ने नकार दिया, अब उन्हें भाजपा बिहार भेज रही है। दिल्ली में जो बर्बाद हुए हैं, उन्हें अब यहां प्रयोग किया जा रहा है। भाजपा की ये सोची-समझी रणनीति है, लेकिन जनता अब समझ चुकी है।”

नीतीश सरकार पर हमला: “दलित बेटी मर गई, सरकार बेखबर है”

Alka Lamba ने नीतीश सरकार की संवेदनहीनता पर तीखा सवाल उठाते हुए कहा, “जुलाई में विधानसभा का अंतिम सत्र है, लेकिन सरकार को जनता की कोई परवाह नहीं। एक दलित बेटी अस्पताल के बाहर दम तोड़ रही है और सरकार बेखबर बैठी है। क्या यही जवाबदेही है? कांग्रेस अब हर पीड़ित की आवाज बनेगी।”

बिहार में बदलाव तय: अलका लांबा का भरोसा

दो दिन पटना प्रवास के दौरान महिला कांग्रेस की प्रमुख ने INDIA गठबंधन को लेकर भी विश्वास जताया। उन्होंने कहा, “जनता अब परिवर्तन चाहती है। भाजपा और जदयू की असफलताएं खुलकर सामने हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में बिहार में INDIA गठबंधन की सरकार बननी तय है।”

राजनीतिक सरगर्मी के बीच अलका लांबा की रणनीति

Alka Lamba का यह दौरा ऐसे समय हुआ है जब बिहार में चुनावी गहमा-गहमी शुरू हो चुकी है। विपक्षी दल जहां प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं INDIA गठबंधन सीट शेयरिंग और प्रचार योजनाओं पर मंथन कर रहा है।

Share This Article
Exit mobile version