CM कुर्सी की दौड़ से बाहर चिराग पासवान, बोले- नीतीश ही रहेंगे मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम लोजपा का हो सकता है कोई और

बोले चिराग पासवान- मुझे नहीं है किसी पद का लालच, सम्राट या तेजस्वी जैसी भूमिका नहीं चाहिए, नीतीश ही सबसे उपयुक्त सीएम

Chirag Paswan Said Nitish Kumar Will Remain Cm No Cm Ambition
Chirag Paswan Said Nitish Kumar Will Remain Cm No Cm Ambition (Source: BBN24/Google/Social Media)

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि वे बिहार की राजनीति में खुद को तेजस्वी यादव या सम्राट चौधरी जैसी भूमिका में नहीं देखना चाहते। उन्होंने कहा कि अगर NDA सरकार बनी तो Nitish Kumar ही मुख्यमंत्री बनेंगे और डिप्टी सीएम उनकी पार्टी का कोई और अनुभवी नेता हो सकता है।

नीतीश कुमार में है नेतृत्व की काबिलियत

एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने साफ कहा कि Nitish Kumar में मुख्यमंत्री बनने की पूरी योग्यता है। उन्होंने कहा कि “बिहार को आज जिन हाथों की जरूरत है, वह नीतीश कुमार के पास मौजूद अनुभव में ही है। मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है और ना ही कोई दूसरा विकल्प एनडीए में दिखता है।”

सीएम बनने की नहीं है कोई लालसा

डिप्टी सीएम बनाए जाने के सवाल पर चिराग ने स्पष्ट किया कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर परिस्थिति बनती है तो मेरी पार्टी का कोई अनुभवी, जमीन से जुड़ा नेता डिप्टी सीएम बने, तो यह हमारे लिए सम्मान की बात होगी।”

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत

Chirag Paswan ने शहाबाद की एक जनसभा में यह संकेत दिया कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, उन्होंने अभी यह नहीं बताया कि वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों की मानें तो वे किसी अनरिजर्व सीट से मैदान में उतर सकते हैं। पार्टी प्रदेश प्रभारी अरुण भारती पहले ही कह चुके हैं कि चिराग की बिहार राजनीति में भूमिका बड़ी होगी।

CM पोस्टर और विपक्ष का तंज

पटना की सड़कों पर चिराग को मुख्यमंत्री बनाने के पोस्टर पहले ही लग चुके हैं, जिससे उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं। तेजस्वी यादव ने भी एक चैनल कार्यक्रम में तंज कसते हुए कहा था कि “अगर चिराग सीएम बनना चाहते हैं तो खुलकर बोलें, घुमा-फिराकर क्यों कह रहे हैं?”

चिराग ने दी विपक्ष को जवाब

चिराग ने इस आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि “मेरी प्राथमिकता बिहार है, कुर्सी नहीं। मैं जिम्मेदार राजनीति करना चाहता हूं, न कि कुर्सी की दौड़ में शामिल होना।”

Share This Article
Exit mobile version