एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर के बीच किया जाएगा। इस बार मेज़बानी करेगा UAE, और मुकाबले होंगे T20 फॉर्मेट में। यह फॉर्मेट ICC T20 World Cup 2026 की तैयारी के तहत चुना गया है, जिसे भारत और श्रीलंका मिलकर आयोजित करेंगे।
भारत-पाकिस्तान भिड़ंत की तारीख तय
भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों चिर-प्रतिद्वंदी 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण माना जा रहा है, क्योंकि दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं।
एशिया कप में कौन-कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा?
इस संस्करण में 8 टीमें खेलेंगी:
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग, ओमान और UAE।
इन्हें दो ग्रुपों में बांटा जाएगा:
- ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई, हांगकांग
- ग्रुप बी: अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान
प्रत्येक ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी और उसके बाद होगा फाइनल मुकाबला।
पाकिस्तान को लेकर बढ़ा विवाद
भारत और पाकिस्तान का यह मैच ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों देशों के बीच हालात बेहद नाजुक हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान की सेना ने हमला किया और फिर भारत ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
इन्हीं कारणों से पाकिस्तान के इंटरनेशनल क्रिकेट बहिष्कार की मांग भी तेज़ हुई और World Championship of Legends में दोनों टीमों का मैच रद्द करना पड़ा था।