क्या ‘पटना पाइरेट्स’ दोहराएगी इतिहास? 1.57 करोड़ में खरीदा खिलाड़ी, PKL 12 में होगी बड़ी टक्कर!

Pro Kabaddi Season 12 की शुरुआत 29 अगस्त से, पटना पाइरेट्स ने तैयार किया दमदार स्क्वॉड, Ankit Jaglan को ₹1.57 करोड़ में किया रिटेन

Patna Pirates Pro Kabaddi Season 12 Auction News
Patna Pirates Pro Kabaddi Season 12 Auction News (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 12 की शुरुआत 29 अगस्त से होने जा रही है और तीन बार की चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) एक बार फिर खिताब जीतने के इरादे से पूरी तैयारी में जुट गई है। टूर्नामेंट का शेड्यूल और वेन्यू फिलहाल जारी नहीं किया गया है, लेकिन टीम के स्क्वॉड ने फैंस के बीच पहले ही रोमांच बढ़ा दिया है।

31 मई और 1 जून को मुंबई में हुए प्लेयर्स ऑक्शन में पटना पाइरेट्स ने 7 खिलाड़ियों को रिटेन किया। 10 खिलाड़ी ऐसे रहे जिनकी बोली ₹1 करोड़ से ऊपर गई। इस बीच टीम ने अपने स्टार ऑलराउंडर Ankit Jaglan को FBM कार्ड के जरिए ₹1.57 करोड़ में दोबारा खरीदा, जो इस सीजन में उनका सबसे महंगा खिलाड़ी बना। वहीं, पिछले सीजन में टीम का हिस्सा रहे Sandeep Kumar को U Mumba ने ₹49 लाख में खरीद लिया।

रेडर्स और डिफेंडर्स की ताकत

इस सीजन में टीम की रेडिंग लाइन काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम के रेडर्स में शामिल हैं – Maninder Singh, Ayan Lohchab, Sudhakar M, Mandeep, Deepak Singh, Sahil Patil, Milan और Ankit Jaglan

वहीं डिफेंडिंग यूनिट में भी अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिलेगा। डिफेंडर्स हैं – Amin Ghorbani, Deepak Singh, Sanket Sawant, Hamid Nanded, Thiagarajan Yuvraj, Navdeep, Saurabh, Priyanshu, Balasaheb Jadhav और Sombir

टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि यह अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन उन्हें चौथी बार चैंपियन बनाने में मदद करेगा।

पटना पाइरेट्स की नजर चौथे खिताब पर

तीन बार खिताब जीत चुकी पटना पाइरेट्स की कोशिश होगी कि वह सीजन 12 में भी अपने प्रदर्शन से लीग पर राज करे। Ankit Jaglan की वापसी टीम के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट है, और रेडिंग के साथ-साथ डिफेंस में भी मजबूती साफ देखी जा सकती है।

अब देखना ये होगा कि क्या ये टीम फिर से इतिहास रच पाएगी या दूसरी टीमें बाज़ी मारेंगी।

Share This Article
Exit mobile version