400 रन तोड़ने से सिर्फ 33 रन दूर था ये बल्लेबाज़, फिर खुद ही रुक गया – आखिर क्यों?

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान Wiaan Mulder ने 367 रन बनाकर खुद ही पारी घोषित कर दी, बोले – “Brian Lara का रिकॉर्ड उनके पास ही रहना चाहिए।”

Wiaan Mulder Denies Brian Lara 400 Record Chance
Wiaan Mulder Denies Brian Lara 400 Record Chance (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • वियान मुल्डर 367* पर थे, फिर खुद ही पारी घोषित कर दी
  • ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से इंकार किया
  • कोच और खुद की सोच – “रिकॉर्ड लारा के पास ही रहे”

बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में क्रिकेट इतिहास की सबसे दिलचस्प घटनाओं में से एक घटी। दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान Wiaan Mulder ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 367* रन बनाए, लेकिन Brian Lara के ऐतिहासिक 400* रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से खुद ही इनकार कर दिया।

दूसरे दिन के लंच ब्रेक पर वह 367 रन बनाकर नाबाद थे और पारी घोषित कर दी। जबकि मैच में समय की कोई कमी नहीं थी। सवाल उठा – ऐसा कौन खिलाड़ी होगा जो इतना बड़ा मौका खुद से छोड़ दे?

“Lara एक लेजेंड हैं और यह रिकॉर्ड उनके पास ही रहना चाहिए” – Mulder

पोस्ट-डे इंटरव्यू में जब Shaun Pollock ने उनसे पूछा कि क्या रिकॉर्ड तोड़ने की प्लानिंग थी, तो Mulder ने साफ कहा, “हमें लगा हम पर्याप्त रन बना चुके हैं और अब गेंदबाज़ी का समय है। और सच कहूं तो Brian Lara जैसे महान खिलाड़ी के पास ये रिकॉर्ड रहना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि उनके कोच Shukri Conrad ने भी यही सलाह दी थी – “दिग्गजों को उनके रिकॉर्ड्स के साथ रहने दो, हो सकता है मेरे लिए कोई और मुकाम लिखा हो।”

Wiaan Mulder बने तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी

हालांकि, वियान मुल्डर ने कई उपलब्धियां अपने नाम कीं। वह Hashim Amla (311*) के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए तिहरा शतक बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज़ बने और अमला का स्कोर भी पार कर लिया।

उन्होंने बताया कि इस लंबी पारी के दौरान उन्होंने खुद को शांत रखने के लिए हर गेंद के बीच अपना पसंदीदा गाना गाया। उन्होंने कहा, “जब मैंने अमला का स्कोर पार किया तो मुझे भी नहीं पता चला, अचानक स्कोरबोर्ड देखा तो 312 पर था।”

The Cranberries का “Zombie” बना प्रेरणा

मुल्डर ने बताया कि बांग्लादेश में एक अफ्रीकान्स गाने ने उन्हें शतक जमाने में मदद की थी, जबकि इस मैच में The Cranberries का मशहूर गाना “Zombie” उनकी प्रेरणा बना।

Share This Article
Exit mobile version