कंसर्ट में पकड़ा गया CEO- HR का अफेयर! Coldplay शो में ‘किस कैम’ ने खोल दी चोरी की कहानी

बोस्टन के गिलेट स्टेडियम में Coldplay कंसर्ट के दौरान दुनिया के सामने आ गई CEO एंडी बायरन और HR हेड कैबॉट की छुपी मोहब्बत, वायरल हुआ वीडियो

Ceo Hr Affair Exposed Coldplay Concert Kiss Cam
Ceo Hr Affair Exposed Coldplay Concert Kiss Cam (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • Boston में Coldplay कंसर्ट में सबके सामने आया रिश्ता
  • ऑफिस रोमांस बना उद्योग जगत की चर्चा
  • CEO Andy Byron और HR Cabot की चुप्पी ने और बढ़ाई जिज्ञासा

बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी Astronomer के CEO Andy Byron और HR हेड Cabot के गुपचुप अफेयर की पोल अमेरिका के बोस्टन स्थित Gillette Stadium में हुई Coldplay Concert में खुल गई। कंसर्ट के बीच अचानक आई ‘Kiss Cam’ ने वो राज खोल दिया जिसे दोनों सालों से छिपाते आ रहे थे।

जैसे ही कैमरा एंडी बायरन और कैबॉट पर पड़ा, दोनों एक-दूसरे की बाहों में नजर आए। स्क्रीन पर चेहरा आते ही दोनों ने मुंह छुपाने की कोशिश की, लेकिन देर हो चुकी थी। वहां मौजूद हजारों लोगों ने सच्चाई देख ली। Coldplay के सिंगर Chris Martin ने भी मंच से इस पर तंज कसते हुए कहा,
“ओह! देखो इन दोनों को। या तो ये अफेयर में हैं या फिर बेहद शर्मीले।”
इसके साथ ही स्टेडियम में मौजूद भीड़ हंसी और तालियों से गूंज उठी।

यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत हर प्लेटफॉर्म पर इस कपल की तस्वीरें और वीडियो शेयर हो रहे हैं।

स्मृति मंधाना के 29वें जन्मदिन पर चौंकाने वाले रिकॉर्ड, जिन्हें जान हर क्रिकेट फैन हो जाएगा हैरान!

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। कई लोगों ने एंडी बायरन की पत्नी के प्रति सहानुभूति जताई तो किसी ने इस जोड़ी को गैर-जिम्मेदार बताया। एक यूजर ने लिखा,
“CEO की पत्नी के लिए यह बेहद दुखद है, लेकिन अच्छा है कि अब सच सबके सामने है।”
एक अन्य ने तंज कसा,
“अगर चोरी करनी थी तो कम से कम पब्लिक प्लेस पर तो न जाते।”

कंपनी और कपल की तरफ से सन्नाटा

फिलहाल इस पूरे मामले पर न तो Astronomer Company की कोई प्रतिक्रिया आई है और न ही Andy Byron और Cabot ने कुछ कहा है। लेकिन उद्योग जगत से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह यह मामला गर्माया हुआ है।

Share This Article
Exit mobile version