ताइवान की प्रतिष्ठित National Taiwan Normal University (NTNU) से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। यूनिवर्सिटी की फुटबॉल कोच Zhou Tai-ying पर आरोप है कि उन्होंने डिग्री के क्रेडिट्स के बदले छात्राओं को जबरन सैकड़ों बार रक्तदान करने को मजबूर किया।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा Jian ने खुलासा किया है कि डिग्री पूरी करने के लिए उसे 200 से ज्यादा बार खून देना पड़ा। सबसे खौफनाक बात यह कि एक बार तो उसे लगातार 14 दिन तक हर दिन तीन बार खून निकाला गया। सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक यह सिलसिला चलता रहा।
‘नस तक नहीं बची थी’ – छात्रा का दर्दनाक अनुभव
छात्रा ने कहा, “क्रेडिट के लिए हमें खून देना अनिवार्य कर दिया गया। आठवें दिन तक पहुंचते-पहुंचते मेरे हाथ में कोई नस नहीं बची थी, जहां से खून न निकाला गया हो। मैं अंदर से टूट चुकी थी, गुस्से से उबल रही थी।”
यह मामला तब सामने आया जब Jian ने कोच झोउ ताई-यिंग के खिलाफ सोशल मीडिया पर खुलकर आरोप लगाए। इसके बाद कई अन्य छात्रों ने भी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी आपबीती साझा की।
चाइना में हंगामा: यूक्रेन बॉयफ्रेंड संग निजी संबंध पर छात्रा बर्खास्त, तस्वीरें लीक ने बढ़ाया बवाल
डिग्री से निकालने की धमकी देता था कोच
आरोपों के मुताबिक, जो छात्र खून देने से इनकार करते थे, उन्हें यूनिवर्सिटी से निष्कासन या डिग्री न देने की धमकी दी जाती थी। कोच की इस अमानवीय मांग को छात्र मजबूरी में पूरा करते रहे।
झोउ ताई-यिंग को यूनिवर्सिटी से निकाला गया
13 जुलाई को NTNU ने कोच Zhou Tai-ying को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। साथ ही भविष्य में किसी भी टीम को ट्रेनिंग देने पर रोक लगा दी गई। यूनिवर्सिटी ने उनका माफीनामा भी जारी किया, जिसमें झोउ ने छात्रों से माफी मांगी। हालांकि, बाद में विश्वविद्यालय ने इस घोषणा को हटा लिया।
इस स्कैंडल से ताइवान में हड़कंप
ताइवान में इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था की निगरानी और कोचिंग संस्कृति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कई छात्र संगठनों ने भी इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बिहार पुलिस में गुप्त ‘ऑपरेशन ट्रांसफर’! 40 DSP के तबादले से मचा हड़कंप, पटना को मिले 7 नए अफसर