पटना में पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे शातिर गिरोह का खुलासा किया है जो बड़े स्टाइल में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। ये चोर कार में घूमकर बंद फ्लैटों की रेकी करते थे और फिर आराम से ताले तोड़कर कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे। इस गिरोह का मास्टरमाइंड Pradyumn alias Vicky है जो Khusrupur के Tanitaar Village का निवासी है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से ₹2.12 लाख नकद, ₹5 लाख के जेवरात, पुराने नोट और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है। फिलहाल पुलिस अन्य साथियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
दो फ्लैटों में एक जैसी वारदात, CCTV से मिली अहम सुराग
यह मामला 16 जून और 28 जून की दो बड़ी चोरी की घटनाओं से जुड़ा हुआ है। पहली घटना RJ Enclave, Gokul Path, Shastrinagar में हुई, जहां फ्लैट नंबर 204 का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए गए थे। उस समय मकान मालिक अपने परिवार के साथ Chandigarh इलाज के लिए गए हुए थे।
दूसरी घटना Vrindavan Garden Apartment, Ramnagari Mode, Digha-Ashiana Road पर 28 जून की रात हुई। यहां भी चोरों ने बंद फ्लैट का ताला तोड़कर कैश और ज्वेलरी पर हाथ साफ किया।
CCTV फुटेज की जांच में पुलिस को चार चोर कार में आते और जाते दिखे। कार की पहचान होते ही पता चला कि वह खुशरूपुर के Vicky की है। इसके बाद पुलिस ने घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
84 हजार के पुराने नोट और भारी जेवर बरामद
SP City Diksha के निर्देशन में DSP Secretariat-2 के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच तेज की और आरोपियों की पहचान में जुट गई। आरोपी Vicky की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त कार, जेवरात, नकदी और पुराने ₹1000 व ₹500 के कुल ₹84,000 के नोट बरामद किए गए।
इस गिरोह की कार्यशैली बेहद प्रोफेशनल थी। ये पहले टारगेट एरिया की रेकी करते थे, CCTV और लोगों की मौजूदगी को भांपते और फिर बिना किसी जल्दबाज़ी के चोरी को अंजाम देते थे।