पूर्णिया, बिहार: बिहार के पूर्णिया जिले में एक खौफनाक वारदात ने लोगों को हिलाकर रख दिया। जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र में पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए बाजार में खुलेआम एसिड अटैक किया गया। इस हमले में पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए, वहीं एक बुजुर्ग की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई।
पुलिस के मुताबिक, इस तेजाब हमले का आरोप स्वर्ण कारोबारी राजीव कुमार पर है, जिन्होंने अपने साथियों संग मिलकर निलेश कुमार और उसके दोस्तों पर तेजाब फेंक दिया। घटना तब हुई जब निलेश मोबाइल रिपेयर कराने बाजार पहुंचा था। इसी दौरान राजीव ने निलेश को देख लिया और दोनों में कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही हिंसक हो उठी।
पटना में फिर चली गोलियों की बौछार! दिनदहाड़े कत्ल से थर्राया शहर, कौन है ‘आदित्य कुमार’ का कातिल?
हंगामे के दौरान निलेश का दोस्त मृत्युंजय और उसका बड़ा भाई हिमांशु भी मौके पर पहुंचे। तभी राजीव ने अपने समर्थकों संग मिलकर बोतल में भरा तेजाब तीनों पर फेंक दिया। इस खौफनाक हमले में तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। इतना ही नहीं, बाजार में खरीदारी कर रही एक महिला और वहां से गुजर रहे एक बुजुर्ग भी तेजाब की चपेट में आ गए।
तेजाब बुजुर्ग की आंखों में पड़ गया, जिससे उनकी रोशनी चली गई। वहीं महिला की हालत भी नाजुक बनी हुई है।
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
बरहरा कोठी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि निलेश के पिता सीपीन दास के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को नामजद किया है। इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चौथे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।
बाजार में फैली दहशत, पुलिस अलर्ट पर
घटना के बाद बाजार में दहशत फैल गई। स्थानीय लोग भयभीत हैं कि किसी विवाद का इतना खौफनाक अंजाम भी हो सकता है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।