पटना में फिर चली गोलियों की बौछार! दिनदहाड़े कत्ल से थर्राया शहर, कौन है ‘आदित्य कुमार’ का कातिल?

राजधानी में दिनदहाड़े हुई हत्या से पसरा खौफ, सबहवा गांव बना खून-खराबे का मैदान, पुलिस जांच में उलझी

Patna Daylight Murder Aditya Kumar Shot Dead
Patna Daylight Murder Aditya Kumar Shot Dead (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना मर्डर: बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर गोलियों की गूंज से कांप उठी है। सोमवार दोपहर जब आम लोग अपने रोजमर्रा के काम में व्यस्त थे, तभी दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सबहवा गांव में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान Aditya Kumar के रूप में हुई है, जो पटना के जक्कनपुर में एक सिक्योरिटी एजेंसी का संचालन करता था।

चश्मदीदों ने बताया कि हमला इतना सुनियोजित था कि Aditya Kumar को बचाव का मौका ही नहीं मिला। अपराधियों ने बिल्कुल पेशेवर अंदाज में सिर और सीने पर ताबड़तोड़ गोलियां दागीं। घटनास्थल पर उसकी बाइक और एक हथियार भी बरामद हुआ है, जिससे पुलिस को शक है कि या तो वो किसी जाल में फंस गया था या मुकाबले के लिए पहले से तैयार था।

iPhone 17 Leak: नए रंग, नया लुक और सबसे पतला मॉडल! जानिए लॉन्च से पहले क्या-क्या बदल गया

पुलिस कप्तान भानु प्रताप सिंह ने संभाली कमान

घटना की सूचना मिलते ही पश्चिमी पटना के एसपी Bhanu Pratap Singh खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना कर तफ्तीश तेज कर दी है। पुलिस फिलहाल हत्या की वजह, हमलावरों की पहचान और उनके पास मौजूद हथियारों की सप्लाई चैन को लेकर छानबीन कर रही है।

इलाके में पसरा डर और सन्नाटा

हत्या के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों में सिमट गए हैं और दरवाजे समय से पहले बंद कर लिए गए हैं। गांव में ‘पुरानी रंजिश’, ‘साज़िश’ और ‘ठेकेदारी गैंग’ का जिक्र जोर पकड़ने लगा है, मगर अभी तक कोई खुलकर सामने नहीं आया है।

पटना में युवक की रहस्यमयी मौत: कमरे में मिली लाश, एक कान गायब… मर्डर या साजिश?

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

यह हत्या सिर्फ एक वारदात नहीं, बल्कि राजधानी पटना में कानून व्यवस्था की बिगड़ती तस्वीर को बयां करती है। खुलेआम दिन के उजाले में गोलियों की गूंज इस बात का सबूत है कि अपराधियों में कानून का खौफ अब नाममात्र ही रह गया है।

अब सवाल यही है कि आख़िर Aditya Kumar के क़ातिल कौन हैं? क्या ये कोई गैंगवार था या फिर किसी पुराने विवाद का खूनी अंजाम? पुलिस की जांच से जवाब निकलने का इंतजार है, मगर तब तक पटना फिर एक बार खून के मैदान में तब्दील हो गया है।

Share This Article
Exit mobile version