बिहार कोर्ट में हंगामा: गवाही देने पहुंचे प्रेमी युगल की पिटाई, युवती ने मां-बाप को ही कराया नामजद

गवाही देने पहुंचे प्रेमी युगल को कोर्ट कैंपस में बुरी तरह पीटा गया, युवती ने FIR में अपने माता-पिता और रिश्तेदारों को आरोपी बनाया

Bihar Court Couple Attack Love Marriage Drama
Bihar Court Couple Attack Love Marriage Drama (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार के बगहा कोर्ट परिसर में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गवाही देने पहुंचे प्रेमी युगल को युवती के परिजनों ने सरेआम पीट दिया। यह घटना बगहा अनुमंडल कार्यालय के पास हुई, जहां पहले से घात लगाए बैठे परिजनों ने लव मैरिज कर चुके जोड़े को पहचान लिया और देखते ही हमला बोल दिया।

इस हमले में सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका ही नहीं, बल्कि युवक के परिजनों को भी पीटा गया। स्थानीय लोगों और अंचल गार्डों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया जा सका। बाद में प्रेमी युगल ने पटखौली थाने में 12 लोगों को नामजद कर FIR दर्ज करवाई है।

6 अप्रैल को भागकर की थी शादी, परिजनों ने दर्ज कराया था अपहरण केस

मिली जानकारी के अनुसार, चौतरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का प्रेमी युगल 6 अप्रैल 2025 को घर छोड़कर भाग गया था। दोनों सूरत पहुंचे, जहां 14 अप्रैल को कोर्ट मैरिज की। उधर, युवती के परिजनों ने चौतरवा थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया, जिसके बाद युवक की तलाश शुरू हो गई।

गुरुवार को न्यायालय में चल रहे मामले में गवाही देने के लिए प्रेमी युगल चुपचाप ऑटो से पहुंचे। लेकिन किसी तरह यह खबर युवती के परिजनों को मिल गई, जो पहले से कोर्ट परिसर के पास मौजूद थे।

जबरन ले जाने की कोशिश, युवती ने प्रेमी को थामा, परिजनों ने बरपाया कहर

कोर्ट कैंपस में जैसे ही युवती के परिजनों ने प्रेमी युगल को देखा, वे उसे जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगे। लेकिन युवती ने प्रेमी का हाथ पकड़कर साफ इनकार कर दिया। इससे गुस्साए परिजनों ने मारपीट शुरू कर दी।

करीब 10 मिनट तक ड्रामा चलता रहा, फिर स्थानीय लोग और अंचल गार्ड बीच में आए। थाने पहुंचकर युवती अजमेरी खातून ने अपने माता-पिता समेत एक दर्जन लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share This Article
Exit mobile version