BJP जिलाध्यक्ष की गोद में बैठी डांसर, “ऐ मिसिर जी” गाने पर ठुमके! वीडियो वायरल, विपक्ष का निशाना

कैमूर में बीजेपी नेता Om Prakash Pandey का वायरल वीडियो, कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा डांसर ने की अशोभनीय हरकत, नेता ने किया मुस्कुराकर स्वागत

Bjp District President Bar Dancer Video Viral Bihar Kaimur
Bjp District President Bar Dancer Video Viral Bihar Kaimur (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार के कैमूर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें BJP जिलाध्यक्ष Om Prakash Pandey एक बार बाला के साथ मंच पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक orchestra dancer “मिसिर जी तू त बड़ा ठंडा” गाने पर डांस कर रही थी और अचानक वह भाजपा नेता की गोद में बैठ जाती है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान न तो बीजेपी नेता ने आपत्ति जताई और न ही असहज दिखे, बल्कि मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ते दिखे।

Ram Pur प्रखंड के कार्यक्रम में हुआ था डांस, जेब से पैसे निकाल कर डांसर को दिए

यह वीडियो 1 जुलाई को रामपुर प्रखंड के लिल्ली गांव में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। कार्यक्रम में मंच पर डांस चल रहा था, जहां Om Prakash Pandey मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। उसी दौरान ऑर्केस्ट्रा डांसर गाने की धुन पर नाचते हुए मंच पर पहुंचती है और बीजेपी जिलाध्यक्ष की गोद में बैठ जाती है। इतना ही नहीं, Pandey अपनी जेब से पैसे निकालकर डांसर को देते भी नजर आते हैं।

BJP नेताओं की मौजूदगी, फिर भी चुप्पी, विपक्ष ने बोला हमला

कार्यक्रम में BJP जिला उपाध्यक्ष Durgesh Chaubey समेत कई स्थानीय नेता भी मौजूद थे। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, तो Pandey ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। अभी तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं opposition parties ने इस वीडियो को लेकर बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है और party leadership से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

विपक्ष की मांग: नैतिकता की बात करने वालों को पहले खुद का आचरण देखना चाहिए

RJD और Congress नेताओं ने इस पूरे घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि बीजेपी जब नैतिकता की दुहाई देती है, तो उसके नेता ऐसे सार्वजनिक मंचों पर इस तरह की हरकतें कैसे कर सकते हैं। कुछ नेताओं ने तो Pandey के इस्तीफे की भी मांग कर दी है।

कैमूर प्रशासन चुप, पार्टी नेतृत्व की प्रतिक्रिया का इंतजार

अब तक जिला प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वीडियो के वायरल होते ही law and order को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि क्या इस तरह के कार्यक्रमों में नेताओं को इस तरह की छूट मिलनी चाहिए?

Share This Article
Exit mobile version