सीवान ट्रिपल मर्डर: तलवार से 5 लोगों पर हमला, 3 की मौके पर मौत, नीतीश सरकार पर तेजस्वी का हमला

सीवान के मलमलिया चौक पर दिनदहाड़े तलवार से हमला, हमलावरों ने आधे घंटे तक मचाया उत्पात, नेता प्रतिपक्ष ने बताया ‘नरसंहार’

Siwan Triple Murder Violence Attack 2025
Siwan Triple Murder Violence Attack 2025 (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • सीवान में तलवार से हमला, 3 लोगों की मौके पर मौत
  • बाजार में अफरा-तफरी, लोगों ने की आगजनी और प्रदर्शन
  • तेजस्वी यादव ने सरकार को बताया 'अचेत', बोले- कानून-व्यवस्था फेल

बिहार के सीवान जिले में शुक्रवार को शाम के समय मलमलिया चौक पर एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। पांच लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें मुन्ना सिंह, रोहित कुमार और कन्हैया सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो घायलों रौशन सिंह और करण सिंह को बसंतपुर पीएचसी से रेफर कर सीवान सदर अस्पताल भेजा गया है। उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

हमलावरों ने आधे घंटे तक मचाया उत्पात, बाजार बंद

चश्मदीदों के अनुसार हमलावर लगभग आधे घंटे तक उत्पात मचाते रहे। उन्होंने पहले मंदिर के पास हमला किया और फिर ओवरब्रिज होते हुए लोगों पर तलवार से वार किया। घटना के बाद बाजार बंद हो गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। विरोध में लोगों ने रोड जाम किया और एक बाइक में आग लगा दी।

एसपी बोले- पुराना विवाद है कारण, जांच जारी

सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि इस घटना के पीछे पुराना विवाद सामने आया है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी जारी है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना को ‘नरसंहार’ बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर लिखा,

“सीवान में 6 लोगों को मारी गई गोली, 3 की मौके पर मौत, अचेत मुख्यमंत्री की अगुवाई में विधि व्यवस्था ध्वस्त है।”

बिहार में बढ़ते मर्डर मामलों से लोगों में डर का माहौल

बिहार में एक के बाद एक बक्सर, मधेपुरा और अब सीवान की हत्याएं लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही हैं। कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार विपक्ष सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा है।

Share This Article
Exit mobile version