प्यार में पागलपन! लड़की ने शादी से किया इनकार, आशिक ने गोली मार की हत्या, फिर खुद को भी उड़ाया

बिहार के जहानाबाद में सनकी आशिक का खूनी इश्क, इनकार बर्दाश्त नहीं हुआ तो दो जिंदगियां मिटा दीं

Lover Kills Girl Then Self In Jehanabad
Lover Kills Girl Then Self In Jehanabad (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार के Jehanabad जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी ही दूर की रिश्तेदार लड़की को सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने शादी से इनकार कर दिया था। घटना Arwal Sadar Thana के खानगाह मोहल्ले की है। आरोपी युवक ने लड़की के घर में घुसकर पहले उसे गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्यार में जुनून बना जानलेवा, रिश्तेदारी भी नहीं आई आड़े

जानकारी के मुताबिक, मृत युवक और लड़की दूर के रिश्तेदार थे। कई महीनों से युवक लड़की पर शादी का दबाव बना रहा था। लड़की के परिजनों ने बताया कि आरोपी बार-बार धमकी देता था कि अगर उसकी शादी किसी और से हुई, तो वह दोनों की जान ले लेगा। लड़की ने जब सख्ती से शादी से इनकार किया, तो युवक ने गुस्से में आकर घर में घुसकर उसके सिर में गोली मार दी और फिर खुद को भी शूट कर लिया।

पुलिस जांच में जुटी, गांव में दहशत का माहौल

घटना की खबर मिलते ही SDPO और Sadar Thana Incharge मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूरे गांव में घटना को लेकर गम और डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि आशिक का यह पागलपन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लग रहा।

बिहार में लगातार बढ़ रही हैं ऐसी घटनाएं

यह कोई पहली घटना नहीं है जब प्यार में असफल होकर कोई सिरफिरा इस हद तक पहुंचा हो। इससे पहले भी बिहार के अलग-अलग जिलों से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। यह घटना समाज को सोचने पर मजबूर कर रही है कि कैसे प्यार, जब जुनून में बदल जाए, तो वह विनाश का कारण बनता है।

Share This Article
Exit mobile version