दरभंगा: बिहार में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां Lakshmi Choupal नाम के एक व्यक्ति ने अपने आठ महीने के बेटे को महज दो लाख रुपये में बेच दिया। यह शर्मनाक वारदात Darbhanga जिले के Bhalpatti थाना क्षेत्र के Ahiyapur गांव में सामने आई है। घटना तब उजागर हुई जब बच्चे की मां ने Sonki थाना में शिकायत दर्ज कराई और बेटे को वापस लाने की गुहार लगाई।
बच्चे को खरीदने के लिए गांव में हुआ सौदा
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक Lakshmi Choupal ने Raj Kishore Choupal, जो कि Chikni गांव का निवासी है, के माध्यम से सौदा किया। यह युवक किराए के मकान में रह रहा था और उसने बच्चे को किसी अज्ञात युवक को दो लाख रुपये में बेचा। सौदे की भनक लगते ही बच्चे की मां सीधे थाने पहुंची और बच्चे की बरामदगी की मांग की।
पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने किया हमला
Sonki थाना और Bhalpatti थाना की संयुक्त पुलिस टीम जब Ahiyapur गांव पहुंची और बच्चे को बरामद कर लौट रही थी, तभी गांव के सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस टीम को घेर लिया। आरोप है कि ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष बसंत कुमार की पिस्टल छीनने की कोशिश की और पुलिसकर्मी रणधीर कुमार के गले में गमछा डाल दिया। स्थिति अत्यंत तनावपूर्ण हो गई।
आत्मरक्षा में पुलिस ने की फायरिंग
स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस ने आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग की और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित थाने लाकर मां को सौंप दिया। मौके पर SDPO Sadar भी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
SSP ने की पुष्टि, ग्रामीणों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
SSP Jagunath Reddy Jalareddy ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस बच्चे को अवैध बिक्री से मुक्त कराने गई थी, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस को मजबूरी में हवाई फायरिंग करनी पड़ी। अब हमले में शामिल ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।