खगड़िया स्टेशन पर घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा: युवक ने लिफ्ट की छत से फेंके पत्थर, राजधानी एक्सप्रेस पर भी चढ़ा!

बिहार के खगड़िया रेलवे स्टेशन पर एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने मचाया हंगामा, अर्धनिर्मित लिफ्ट पर चढ़कर फेंके पत्थर, यात्री सहमे, आधे घंटे तक ठप रहा ट्रेन परिचालन

Bihar Khagaria Railway Station Lift Drama Rajdhani Express
Bihar Khagaria Railway Station Lift Drama Rajdhani Express (Source: BBN24/Google/Social Media)

खगड़िया (बिहार): शुक्रवार को खगड़िया रेलवे स्टेशन (Khagaria Railway Station) पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने स्टेशन परिसर को ड्रामा स्थल बना दिया। युवक पहले राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) की छत पर चढ़ गया, फिर फुट ओवरब्रिज से होते हुए सीधे अर्धनिर्मित लिफ्ट की छत पर पहुँच गया और वहाँ से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया

आधे घंटे तक ठप रहा ट्रेनों का परिचालन

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए स्टेशन की बिजली आपूर्ति तुरंत बंद करवा दी। इस एहतियात के चलते लगभग आधे घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य गाड़ियां प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रहीं।

यात्रियों की बहादुरी से टला बड़ा हादसा

जब युवक लिफ्ट के अंतिम सिरे पर बैठकर पत्थर फेंक रहा था, तब कई यात्री सहमे हुए थे। लेकिन कुछ साहसी यात्रियों ने हिम्मत दिखाते हुए लिफ्ट पर चढ़कर युवक को एक गमछे से बांध लिया और नीचे उतार लाए। इस ‘रेस्क्यू ऑपरेशन’ के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल की गई और ट्रेनों का संचालन सामान्य हुआ।

स्टेशन अधीक्षक ने दी जानकारी

घटना के बारे में स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया, “युवक मानसिक रूप से बीमार प्रतीत हो रहा था। पहले वह राजधानी एक्सप्रेस की छत पर चढ़ा, फिर लिफ्ट के ऊपरी हिस्से में पहुँचकर यात्रियों पर पत्थर फेंकने लगा। यह सब देख यात्री दहशत में आ गए थे।”

रेलवे ने दी सुरक्षा बढ़ाने की गारंटी

रेलवे प्रशासन ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने की बात कही है। प्रशासन का मानना है कि यदि यात्रियों ने समय पर साहस नहीं दिखाया होता, तो यह घटना एक बड़े हादसे में तब्दील हो सकती थी।

क्या थी राजधानी एक्सप्रेस की भूमिका?

Rajdhani Express, जो कि प्रीमियम ट्रेनों में गिनी जाती है, उस समय खगड़िया स्टेशन पर खड़ी थी जब युवक उसकी छत पर चढ़ गया था। यह देखकर यात्रियों में खलबली मच गई और तत्काल स्थिति को काबू करने के लिए रेलवे पुलिस को सूचना दी गई।

Share This Article
Exit mobile version