बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Bihar Police Constable Recruitment Exam) के पहले ही दिन परीक्षा में फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। किशनगंज में दो फर्जी उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया गया है जो किसी और की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे।
गुड्डू कुमार और आदित्य राज, दोनों सहरसा जिले के रहने वाले हैं। गुड्डू कुमार, जो सौर बाजार मार्केट, सहरसा का निवासी है, Sonu Kumar की जगह किशनगंज के चकला उपक्रमित विद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहा था। वहीं, Aditya Raj सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा का निवासी है, जिसे जगन्नाथ स्कूल में Shatrughan Kumar की जगह पकड़ा गया।
15 घंटे में दिल्ली! पटना से दौड़ेगी Amrit Bharat Express, PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी
किशनगंज एसपी Sagar Kumar ने बताया, “बायोमैट्रिक जांच के दौरान दोनों की पोल खुल गई। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद और खुलासे हो सकते हैं।”
यह परीक्षा बुधवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कड़ी सुरक्षा में आयोजित हुई। सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और सुरक्षाबल तैनात थे। पूर्वी एसपी Parichay Kumar ने कई केंद्रों पर निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों में सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक ही एंट्री दी गई।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कुल 19,838 पदों के लिए हो रही है। लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट भी लिया जाएगा। यह परीक्षा 38 जिलों में 6 चरणों में 3 अगस्त तक चलेगी।