बिहार के मधुबनी में होगा बड़ा धमाका! Reliance लगाएगी ₹125 करोड़ का प्लांट, किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा

मधुबनी जिले में रिलायंस इंडस्ट्रीज लगाएगी Compressed Biogas Plant, किसानों से लेकर युवाओं तक को मिलेगा सीधा लाभ

Manish
Reliance Compressed Biogas Plant In Madhubani Bihar
Reliance Compressed Biogas Plant In Madhubani Bihar (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार की धरती पर एक और बड़ा निवेश उतरने जा रहा है, जो न केवल पर्यावरण को फायदा देगा, बल्कि किसानों और युवाओं की किस्मत भी बदल सकता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अब बिहार के मधुबनी जिले में ₹125 करोड़ की लागत से एक Compressed Biogas (CBG) प्लांट स्थापित करने जा रही है। इस परियोजना को Bihar Industrial Area Development Authority (BIADA) से मंजूरी मिल चुकी है और Lohat Industrial Area (Phase-1) में 27.44 एकड़ भूमि आवंटित कर दी गई है।

इतनी होगी प्लांट की क्षमता, इतने युवाओं को मिलेगा रोजगार

इस हाई-टेक प्लांट से हर साल करीब 7,875 मीट्रिक टन Compressed Biogas और 80,000 टन ऑर्गेनिक खाद का उत्पादन किया जाएगा। इससे क्षेत्र में करीब 100 प्रत्यक्ष और 150 अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होंगी, जो स्थानीय युवाओं के लिए सुनहरा अवसर होगा।

किसानों को मिलेगा नया आय का स्रोत

प्लांट में कच्चे माल के तौर पर स्थानीय कृषि अपशिष्ट (Agricultural Waste) का उपयोग होगा। इसका मतलब है कि अब किसान अपने खेतों के बचे-खुचे जैविक कचरे को बेचकर अतिरिक्त आमदनी कमा सकेंगे। इससे सतत कृषि और Circular Economy को भी बढ़ावा मिलेगा।

पर्यावरण संरक्षण और हरित ऊर्जा की ओर बड़ा कदम

बिहार के उद्योग मंत्री नितिश मिश्रा (Nitish Mishra) ने इस परियोजना को एक मील का पत्थर करार दिया है। उन्होंने कहा, “यह पहल न केवल ग्रामिण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी बल्कि बिहार को भारत के रिन्यूएबल एनर्जी ट्रांजिशन में अग्रणी राज्य बनाएगी।”

उन्होंने आगे कहा कि रिलायंस का यह प्रोजेक्ट मधुबनी के औद्योगिक बुनियादी ढांचे में अब तक का सबसे बड़ा निजी निवेश है और यह भविष्य में और अधिक हरित परियोजनाओं के लिए प्रेरणा बनेगा।

Share This Article