कोडरमा: बिहार-झारखंड की सीमा पर पटना-रांची रोड पर कोडरमा घाटी गुरुवार की शाम मौत का मंजर बन गई। नौवांमाइल के पास बंदरचुआं क्षेत्र में एक तेज रफ्तार Container का ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित होकर चार युवकों को रौंदता चला गया। इस भीषण हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
मृतकों की पहचान, नवादा-कोडरमा के युवक शामिल
हादसे में जान गंवाने वालों में बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर के रहने वाले राहुल भुईयां, कोडरमा के मेघातरी गांव के अमित कुमार, और कालीमंडा के मोहित कुमार का नाम शामिल है। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हजारीबाग प्लांट में रात के सन्नाटे को चीरता धमाका! चीख-पुकार, दरकती दीवारें और दहशत
कैसे हुआ हादसा? चश्मदीदों ने बताई भयावह कहानी
मिली जानकारी के मुताबिक, मेघातरी गांव के काली मंडा से चार युवक बाइक से तारघाटी की ओर जा रहे थे। तभी कोडरमा की ओर से बिहार जा रहा बेकाबू कंटेनर आ धमका और बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। इसके बाद कंटेनर ने घाटी में पैदल चल रहे दो अन्य युवकों को भी रौंद डाला।
स्थानीय लोगों का दावा है कि कंटेनर का Brake Fail हो गया था, जिसके चलते वह सड़क किनारे खाई में जा गिरा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कंटेनर चालक की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत
इस दर्दनाक हादसे के बाद कोडरमा घाटी में दहशत का माहौल है। पुलिस कंटेनर ड्राइवर की तलाश में जुटी है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।