बिहार के Sheikhpura जिले में पुलिस की बर्बरता का शर्मनाक चेहरा सामने आया है, जहां Mehus थाना के थानाध्यक्ष Praveen Chandra Diwakar ने टेंपो चालक को सरेआम पीटा और जातिगत टिप्पणी कर उसे थूक चाटने पर मजबूर किया।
पीड़ित Pradyumn Kumar, उम्र 26 वर्ष, निवासी मेहुस गांव, ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7:30 बजे वह सवारी उतारकर घर लौट रहा था। पीछे से थानाध्यक्ष सिविल ड्रेस में Bullet बाइक से आ रहे थे और लगातार हॉर्न दे रहे थे। साइड देने में थोड़ी देर हुई, तो उन्होंने फिल्मी अंदाज में टेंपो को रोका।
बीच सड़क पर की गई पिटाई, थाने में थूक चटवाया गया
प्रदीप कुमार का कहना है कि SHO ने सड़क पर ही लाठी से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी और अन्य पुलिसकर्मियों को बुला लिया। टेंपो जब्त कर उसे थाने ले जाया गया, जहां और भी मारपीट हुई।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि SHO ने उसकी जाति पूछी, और जब उसने बताया कि वह Brahmin है, तो SHO ने कहा – “ब्राह्मण मेरा दुश्मन है।” इसके बाद पीड़ित को थूक चाटने पर मजबूर कर माफी मंगवाई गई।
SHO का बचाव, विधायक का विरोध
SHO Praveen Chandra Diwakar ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि टेंपो चालक ने गश्त कर रही महिला सिपाही को देखकर सीटी मारी थी, इसलिए कार्रवाई की गई।
वहीं Barbigha विधायक Sudarshan Kumar ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए SP Baliram Kumar Chaudhary से मामले की शिकायत की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर SHO पर कार्रवाई नहीं हुई तो थाना के सामने धरना दिया जाएगा।
एसपी की सख्ती: SHO सस्पेंड
शेखपुरा SP Baliram Kumar Chaudhary ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर जांच कराई गई, जिसमें पिटाई की घटना सही पाई गई। SHO को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई की जा रही है। अन्य आरोपों की जांच फिलहाल जारी है।