25 जुलाई तक नहीं भरा फॉर्म तो हट जाएगा नाम! बिहार में वोटर लिस्ट से जुड़ी बड़ी अपडेट

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण जारी, बीएलओ को दिए गए 8 करोड़ फॉर्म, घर-घर जाकर हो रहा सत्यापन

Bihar Voter List Revision Blo Forms Name Removal
Bihar Voter List Revision Blo Forms Name Removal (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान के तहत बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को 8 करोड़ गणना फॉर्म सौंपे गए हैं। यह फॉर्म घर-घर जाकर मतदाताओं को भरवाए जा रहे हैं और 25 जुलाई आखिरी तारीख तय की गई है।

अगर तय समय सीमा तक कोई मतदाता फॉर्म नहीं भरता है, तो उसका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया जाएगा। आयोग की ओर से यह निर्देश साफ किया गया है कि सूची में नाम बरकरार रखने के लिए हर मतदाता को यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

BLO को सौंपे गए फॉर्म, जिला स्तर पर निगरानी

निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के सभी जिलों में गणना फॉर्म की प्रिंटिंग पूरी कर बीएलओ को वितरण किया जा चुका है। बीएलओ मतदाताओं से यह फॉर्म भरवाकर जरूरी फोटो और दस्तावेज के साथ इकट्ठा कर रहे हैं।

इस अभियान की जिम्मेदारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को दी गई है, जो सुनिश्चित करेंगे कि बीएलओ समय पर फॉर्म का वितरण और संग्रह करें।

ऑनलाइन फॉर्म भरने वालों का भी होगा फील्ड वेरिफिकेशन

चुनाव आयोग ने यह भी निर्देश जारी किया है कि जो लोग ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हैं, उनके वास्तविक निवास की भी फील्ड जांच की जाएगी। अगर यह पाया गया कि कोई व्यक्ति लंबे समय से संबंधित मतदान क्षेत्र में नहीं रह रहा है, तो ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा।

बीएलओ सुपरवाइजर और ऑब्जर्वर की भी होगी तैनाती

इस बार आयोग ने प्रबंधन और निगरानी को और मजबूत बनाने के लिए 10 बीएलओ पर 1 बीएलओ सुपरवाइजर तैनात किया है। हर सुपरवाइजर को अपने बीएलओ के कार्य का 10% सत्यापन करना होगा।

इसके अलावा, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्वाची पदाधिकारी (ERO) को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO) और बीएलओ के साथ नियमित बैठक करने की जिम्मेदारी दी गई है।

250 फॉर्म की होगी सुपर चेकिंग

मतदाता सूची की शुद्धता बनाए रखने के लिए हर जिले में एक अधिकारी को रोल ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी 250 गणना फॉर्म की सुपर चेकिंग करेंगे, जिसमें से 50 फॉर्म का फील्ड सत्यापन भी शामिल है।

Share This Article
Exit mobile version