20 जुलाई को उड़ाने की धमकी! चिराग पासवान के खिलाफ आया बम धमाका प्लान, इंस्टाग्राम पर पोस्ट से मचा हड़कंप

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 'टाइगर मिराज इदरीसी' नामक इंस्टा अकाउंट से धमकी भरा मैसेज वायरल हुआ है, FIR दर्ज।

Chirag Paswan Bomb Threat Instagram Fir Filed
Chirag Paswan Bomb Threat Instagram Fir Filed (Source: BBN24/Google/Social Media)

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) [LJP-R] के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि ‘टाइगर मिराज इदरीसी’ नामक इंस्टाग्राम यूजर है, जिसने एक पत्रकार दक्षा प्रिया के पोस्ट पर कमेंट के जरिए चिराग को बम से उड़ाने की बात लिखी।

इस गंभीर मामले को लेकर पार्टी ने त्वरित एक्शन लेते हुए पटना साइबर थाना में FIR दर्ज कराई है। शिकायत LJP-R के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट की ओर से दी गई है। FIR में धमकी की प्रकृति, समय और इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी स्पष्ट रूप से दर्ज की गई है।

धमकी की टाइमलाइन- 20 जुलाई तक का अल्टीमेटम

चिराग पासवान को धमकी दी गई है कि उन्हें 20 जुलाई तक बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी देने वाला अकाउंट अब जांच एजेंसियों के रडार पर है और पुलिस की साइबर टीम इसकी सत्यता की पड़ताल में जुट गई है। हालांकि अभी तक धमकी देने वाले की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन अधिकारियों के अनुसार उसकी डिजिटल लोकेशन ट्रैक की जा रही है।

क्या है पॉलिटिकल बैकग्राउंड? चिराग का बड़ा एलान

गौरतलब है कि हाल ही में छपरा में एक रैली के दौरान चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान किया था कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यही नहीं, उन्होंने ये भी कहा था कि वह खुद भी विधानसभा चुनाव में उतरेंगे। इस घोषणा के कुछ ही दिन बाद धमकी मिलने से राजनीति गरमा गई है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां – उपेंद्र कुशवाहा भी निशाने पर

इससे पहले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और एनडीए सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा को भी फोन पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। उन्हें लगातार तीन मैसेज भेजे गए थे, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद X (Twitter) पर साझा की थी। अब चिराग को मिल रही धमकी ने विपक्षी और सत्ताधारी दोनों को सकते में डाल दिया है।

Share This Article
Exit mobile version