दरभंगा मुहर्रम हादसा: ताजिया मिलान के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आए लोग, 36 झुलसे, 1 की मौत

दरभंगा मुहर्रम हादसा: ताजिया मिलान के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आए लोग, 36 झुलसे, 1 की मौत

Darbhanga Muharram High Voltage Incident
Darbhanga Muharram High Voltage Incident (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • दरभंगा के ककोढ़ा गांव में मुहर्रम जुलूस के दौरान हाई टेंशन तार से हादसा
  • 36 लोग झुलसे, एक युवक मो. मिराज की मौत
  • ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया

बिहार के दरभंगा जिले में शनिवार रात (5 जुलाई 2025) को मुहर्रम के ताजिया मिलान के दौरान एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया। तारडीह प्रखंड के ककोढ़ा गांव में जुलूस के समय 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार जुलूस में शामिल लोगों के संपर्क में आ गया, जिससे 36 लोग झुलस गए और एक की मौत हो गई। मरने वाले की पहचान मो. मिराज (निवासी ककोढ़ा) के रूप में की गई है।

तीन गांव का संयुक्त जुलूस बना त्रासदी का कारण

जानकारी के अनुसार, ककोढ़ा समेत तीन गांवों के लोग ताजिया मिलान के लिए एकत्र हुए थे। जुलूस जैसे ही सड़क किनारे से गुजर रहा था, तभी ऊपर से गुज़र रहे हाई वोल्टेज तार से कई लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घायलों का इलाज DMCH और PHC में जारी

हादसे के तुरंत बाद सभी झुलसे हुए लोगों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) और नजदीकी प्रखंड अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई बार हाई वोल्टेज तार को लेकर शिकायत दी गई थी, लेकिन बिजली विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि पहले ही सतर्कता बरती जाती, तो यह हादसा टल सकता था।

घटना का वीडियो वायरल, प्रशासन पर उठे सवाल

घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सैकड़ों की भीड़ दिखाई दे रही है। वीडियो में जैसे ही लोग तार की चपेट में आते हैं, अफरा-तफरी मच जाती है। प्रशासन अब पूरे मामले की जांच कर रहा है, लेकिन लोगों का गुस्सा बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर फूट पड़ा है।

Share This Article
Exit mobile version