पटना में फिर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार की टक्कर से दो युवकों की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला

बिहटा में हुए सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं, मृतकों में एक बीटेक छात्र भी शामिल

Patna Two Youths Died In Road Accident Bihta
Patna Two Youths Died In Road Accident Bihta (Source: BBN24/Google/Social Media)

पटना: बिहार की राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर गांव में शनिवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पुष्प रंजन उर्फ बाबुल, उम्र 24 वर्ष, पिता अनिल मिस्त्री और नीतीश कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता मिथलेश कुमार के रूप में की गई है। दोनों युवक राघोपुर गांव के निवासी थे।

हादसे की वजह बनी रफ्तार, ट्रैक्टर ने कुचला बीटेक छात्र को

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुष्प रंजन अपने घर राघोपुर लौट रहा था, जबकि नीतीश कुमार बिहटा की ओर आ रहा था। पंचायत भवन के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दौरान पुष्प सड़क के बीच गिर पड़ा, जिसे पीछे से आ रही मिट्टी से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

पुष्प रंजन कर रहा था बीटेक की पढ़ाई, आज ही आया था घर

मृतक पुष्प रंजन धनबाद से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था और शनिवार सुबह ही घर आया था। वह परिवार का इकलौता पुत्र था। इस घटना ने उसके पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है।

नीतीश भी गंभीर रूप से घायल हुआ, अस्पताल पहुंचने से पहले ही गई जान

नीतीश कुमार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों ने दोनों को फौरन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों ने पहले भी दी थी चेतावनी

स्थानीय लोगों का कहना है कि नीतीश अक्सर तेज रफ्तार में बाइक चलाता था। कई बार लोगों ने उसे समझाया, लेकिन उसने बात नहीं मानी। आज उसकी यही लापरवाही जानलेवा बन गई।

पुलिस ने शुरू की जांच, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए

घटना की जानकारी मिलते ही बिहटा थाना अध्यक्ष शशि कुमार राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सड़क पर यातायात बहाल कर दिया गया है।

सड़क हादसों पर नहीं लग रही लगाम, प्रशासन की भूमिका पर सवाल

पटना और आसपास के इलाकों में लगातार हो रहे सड़क हादसों से आम जनता में दहशत का माहौल है। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और लापरवाही प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version