बिहार में तेजी से तूल पकड़ते गोपाल खेमका मर्डर केस को लेकर सियासत गरमा गई है। JDU प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि हत्या की साजिश रचने वाला बिल्डर अशोक कुमार साह, RJD अध्यक्ष लालू यादव के CA सुमन नायक का किरायेदार रहा है। उन्होंने कहा कि इस हत्या में विपक्ष से जुड़ा एक बड़ा चेहरा उजागर हो सकता है।
हत्या की सुपारी और किरायेदारी की कड़ी
माना जा रहा है कि अशोक साह ने ही हत्या के लिए शूटर उमेश यादव को 3 लाख रुपये की सुपारी दी थी। इस बात की पुष्टि उमेश की गिरफ्तारी के बाद हुई, जिसने पुलिस पूछताछ में कई अहम सुराग दिए हैं। JDU का आरोप है कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जानी चाहिए, क्योंकि यह सत्ता को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश हो सकती है।
नीतीश सरकार पर साजिश का आरोप
जेडीयू के एक अन्य प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी इस मर्डर केस पर बयान देते हुए कहा था कि यह नीतीश सरकार को बदनाम करने की कोशिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच करेगी कि गिरफ्तार लोगों के संपर्क में कौन-कौन था और इस साजिश की जड़ें कहां तक जाती हैं।
“नीतीश कुमार खुद कर रहे हैं निगरानी”
बिहार राज्य सवर्ण आयोग के उपाध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस केस की सीधे निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “बिहार पुलिस ने अब तक बेहतरीन काम किया है और इस बार भी जो दोषी हैं, वे किसी भी हाल में बच नहीं पाएंगे।”
RJD की चुप्पी पर उठे सवाल
प्रसाद ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि, “विपक्ष को हंगामा करने से पहले अपनी भूमिका पर भी गौर करना चाहिए। इस केस में जो नाम आ रहे हैं, वो चौकाने वाले हैं और RJD को इसका जवाब देना चाहिए।”
एनकाउंटर पर हंगामा, परिजनों का विरोध
इस बीच, इस केस से जुड़े कथित हथियार सप्लायर राजा के एनकाउंटर पर परिजनों ने हंगामा किया और RJD नेताओं ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। लेकिन सरकार का साफ कहना है कि अपराधी चाहे जहां छिपा हो, उसे पाताल से भी ढूंढकर निकाला जाएगा।
हत्या की वजह पर शाम 5 बजे खुलासा
सूत्रों के अनुसार, अशोक साह पहले लालू यादव के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन नायक के घर किराए पर रहता था, बाद में वह उदयगिरि अपार्टमेंट में शिफ्ट हुआ। पुलिस ने उमेश यादव की निशानदेही पर अशोक को गिरफ्तार किया है। हालांकि, खेमका से अशोक की निजी दुश्मनी या हत्या की वजह क्या थी, इसका खुलासा पुलिस महानिदेशक आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर सकते हैं।