बिहार स्टार्टअप समिट 2025: 24 अगस्त को पटना से बदलेगा उद्यमिता का भविष्य

2047 तक विकसित बिहार का खाका, 21 सफल स्टार्टअप होंगे सम्मानित

Let's Inspire Bihar Startup Summit 2025 Patna
Let's Inspire Bihar Startup Summit 2025 Patna (PC: BBN24/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • पटना में 24 अगस्त को होगा बिहार स्टार्टअप समिट 2025
  • 21 सफल स्टार्टअप्स को मिलेगा बिहार एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड
  • लक्ष्य: 2028 तक हर जिले में 5 स्टार्टअप और 2047 तक विकसित बिहार

पटना: “लेट्स इंस्पायर बिहार” अभियान के तहत 24 अगस्त को पटना के रवींद्र भवन में भव्य बिहार स्टार्टअप समिट 2025 आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। इस समिट का मुख्य उद्देश्य राज्य में उद्यमिता (Entrepreneurship) को बढ़ावा देना और 2047 तक बिहार को विकसित राज्य बनाने के विज़न को साझा करना है।

जुड़ चुके हैं लाखों लोग और 350 स्टार्टअप

अभियान अब तक 2.5 लाख से अधिक लोगों को जोड़ चुका है, जिनमें 15,000 से अधिक उद्यमी और प्रोफेशनल्स शामिल हैं। वर्तमान में करीब 350 स्टार्टअप इस पहल से जुड़े हैं। लक्ष्य है कि 2028 तक हर जिले में कम से कम पांच स्टार्टअप स्थापित किए जाएं, जिनसे हर स्टार्टअप में 100 से अधिक लोगों को रोज़गार मिले।

सम्मान और विज़न डॉक्यूमेंट होगा जारी

समिट के दौरान 21 सफल स्टार्टअप्स को बिहार एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड दिया जाएगा। साथ ही Bihar @ 2047 Vision Draft Document भी लॉन्च किया जाएगा। यह दस्तावेज़ दिसंबर में बेंगलुरु में होने वाले विशेष कॉन्क्लेव में अंतिम रूप दिया जाएगा। इस दौरान दिल्ली के एंजेल इन्वेस्टर अमित कुमार ने भी 21 लाख रुपये की फंडिंग की घोषणा की है।

सामाजिक बदलाव भी लक्ष्य

यह अभियान सिर्फ बिज़नेस तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षा केंद्रों और हेल्थ कैंप्स के ज़रिए हज़ारों बच्चों और परिवारों को भी लाभ मिला है। आयोजकों का कहना है कि मक़सद युवाओं को प्रेरित करना, रोज़गार सृजन करना और बिहार के उज्जवल भविष्य की नींव रखना है।

Share This Article
Exit mobile version