पटना: राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर मंगलवार रात एक बड़ा विमान हादसा टल गया। दिल्ली से पटना आ रही Indigo Airlines की फ्लाइट संख्या 6E-2482 रात करीब 9 बजे जैसे ही लैंडिंग के लिए उतरी, तभी पायलट ने खतरा भांपते हुए विमान को अचानक दोबारा टेकऑफ करा दिया। विमान ने लैंडिंग प्वाइंट को सही तरीके से नहीं छुआ था और रनवे छोटा होने के कारण पायलट को यह फैसला लेना पड़ा। विमान में उस वक्त 173 यात्री सवार थे, जिनकी सांसें थम गईं।
चार बार हवा में चक्कर, यात्रियों के चेहरे पर डर
पायलट ने विमान को फिर से ऊंचाई पर ले जाकर पटना के आसमान में चार बार चक्कर लगाया। यात्रियों को कुछ देर तक समझ ही नहीं आया कि आखिर विमान दोबारा उड़ान क्यों भर रहा है। सभी को लगा कि या तो रनवे पर कोई और विमान है या कोई बड़ा खतरा मंडरा रहा है। लगभग 15 मिनट के बाद जब विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
पटना इनकम टैक्स ऑफिस में CBI का गुप्त ऑपरेशन! इंस्पेक्टर समेत 2 गिरफ्तार, रातभर चली पूछताछ
Indigo Flight के पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
सूत्रों के मुताबिक, Indigo Flight के पायलट ने जैसे ही देखा कि विमान टचिंग पॉइंट से आगे निकल गया है, तो उन्होंने तुरंत टेकऑफ का फैसला लिया। पटना एयरपोर्ट का रनवे काफी छोटा है, ऐसे में ओवरशूट करने पर ब्रेकिंग में खतरा बढ़ जाता है। यही वजह रही कि पायलट ने तकनीकी कारणों से विमान को फिर से हवा में उठाया।
क्रू मेंबर्स ने यात्रियों को किया आश्वस्त
इमरजेंसी की आशंका से डरे यात्रियों को समझाने के लिए क्रू मेंबर्स ने तुरंत अनाउंसमेंट किया और बताया कि कोई खतरा नहीं है, यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इसके बाद सभी यात्री शांत हुए। आखिरकार पायलट की सूझबूझ से Indigo की फ्लाइट ने सुरक्षित लैंडिंग कर ली।
Patna Airport Incident के दौरान क्या हुआ:
- Indigo Flight 6E-2482 का रनवे पर टच पॉइंट मिस हुआ
- पायलट ने तुरंत टेकऑफ का फैसला लिया
- विमान ने चार बार आसमान में चक्कर लगाया
- 173 यात्रियों की जान बची