पटना मेट्रो का पहला सफर 15 अगस्त से, 6.6 KM के लिए ₹30 किराया तय

पटना मेट्रो रेड लाइन का उद्घाटन स्वतंत्रता दिवस पर, किराया दिल्ली मेट्रो से ज्यादा, लेकिन सुविधा में कोई कमी नहीं

Patna Metro Red Line Launch August 15
Patna Metro Red Line Launch August 15 (Source: BBN24/Google/Social Media)

राजधानी पटना के लिए 15 अगस्त, 2025 का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। बिहार की पहली मेट्रो सेवा ‘Red Line’ का उद्घाटन स्वतंत्रता दिवस पर किया जाएगा। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) ने पुष्टि की है कि इस दिन मेट्रो का परिचालन Malahi Pakadi (Kankarbagh) से Patliputra Bus Terminal तक शुरू हो जाएगा। यह पहला खंड 6.63 किलोमीटर लंबा होगा।

दिल्ली से महंगी लेकिन आधुनिक होगी पटना मेट्रो की सवारी

PMRC अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती किराया ₹15 रखा गया है, जो 3 किलोमीटर तक की दूरी के लिए होगा। वहीं 3 से 6 किलोमीटर के बीच की यात्रा करने पर यात्रियों को ₹30 चुकाने होंगे। गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो में 3 किलोमीटर तक का किराया ₹10 है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि पटना मेट्रो आधुनिक तकनीक और बेहतर सुविधाओं से लैस होगी।

बिजली की लागत पर टिकी है आगे का किराया

पटना मेट्रो के किराए में स्थिरता बनी रहे, इसके लिए बिजली की लागत को नियंत्रित करना जरूरी है। PMRC ने South Bihar Power Distribution Company से “नो प्रॉफिट-नो लॉस” के आधार पर बिजली आपूर्ति की मांग की है। इसके लिए हाल ही में Bihar Electricity Regulatory Commission द्वारा एक जनसुनवाई आयोजित की गई थी, जिसमें रियायती दर पर बिजली आपूर्ति की मांग की गई। अगली सुनवाई 15 जुलाई को निर्धारित है।

सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी मेट्रो, यात्रियों को मिलेगा सुगम सफर

पटना मेट्रो की ‘Red Line’ रोजाना सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मेट्रो सेवा को Indian Railways से तुलना करना उचित नहीं है, क्योंकि मेट्रो केवल यात्री सुविधा के लिए है और 24 घंटे नहीं चलती।

PMRC के एक अधिकारी ने कहा, “पटना मेट्रो लोगों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव देगी। ट्रैफिक की झंझट नहीं होगी और लोग समय पर अपनी मंज़िल तक पहुंच सकेंगे।”

अब पटना भी बनेगा स्मार्ट सिटी की रेस में आगे, जनता को मिलेगी राहत

मेट्रो सेवा की शुरुआत के साथ ही पटना अब उन गिने-चुने भारतीय शहरों में शामिल हो जाएगा, जहां मेट्रो ट्रांसपोर्ट सिस्टम उपलब्ध है। यह कदम न केवल राजधानी को ट्रैफिक जाम से राहत देगा, बल्कि शहर की अर्थव्यवस्था और जीवनशैली में भी बड़ा बदलाव लाएगा।

Share This Article
Exit mobile version