पटना में भयानक टक्कर से सड़क पर मचा बवाल! मौत के बाद जल उठी सड़क, भीड़ बेकाबू

तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, तीन गंभीर घायल, गुस्साई भीड़ ने सड़क पर मचाया तांडव

Patna Road Accident Pickup Auto Crash One Dead Three Critical
Patna Road Accident Pickup Auto Crash One Dead Three Critical (Source: BBN24/Google/Social Media)

तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को मारी टक्कर, 1 की मौत, 3 घायल
पटना के दीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामजी चक में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वाहन ने सामने से जा रहे ऑटो को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फौरन पीएमसीएच (PMCH) ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने किया हंगामा

घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने दीघा-रामजी चक मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर टायर जलाए और आगजनी कर आवागमन को बाधित कर दिया। सड़क पर लगी आग और धुएं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

रात में टहलने निकले बुजुर्ग पर हुआ जानलेवा हमला, कुत्तों ने नोच डाला पूरा शरीर!

पुलिस ने संभाली स्थिति, की समझाने की कोशिश

सूचना मिलते ही दीघा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों की मांग थी कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

हादसे की वजह तेज रफ्तार, जांच जारी

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार रही। पिकअप चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version