पटना के किराए के मकान में चल रहा था हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा, दो गिरफ्तार

शास्त्री नगर के पटेल नगर में किराए पर लिए गए मकान से सेक्स रैकेट का खुलासा, मौके से बरामद हुए आपत्तिजनक सामान, तीन महिलाओं को कराया गया रेस्क्यू

Patna Sex Racket Busted In Rented House Police Raid
Patna Sex Racket Busted In Rented House Police Raid (Source: BBN24/Google/Social Media)

राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पटेल नगर गली नंबर 5 में चल रहे एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस रैकेट को किराए के मकान में चलाया जा रहा था, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और तीन महिलाओं को इस देह व्यापार से रेस्क्यू किया।

छापेमारी के दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं जिनमें कंडोम, एक स्कैनर मशीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इस स्कैनर मशीन का उपयोग ग्राहकों से ऑनलाइन पेमेंट लेने के लिए किया जाता था, जिससे ये अवैध कारोबार डिजिटल माध्यम से संचालित किया जा रहा था।

गिरफ्तार हुए आरोपी, एक का लिंक गया से

इस मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में एक की पहचान पुनपुन थाना क्षेत्र के मसौढ़ी निवासी के रूप में हुई है, जबकि दूसरा आरोपी राजकुमार शर्मा, ग्राम मुसी थाना टिकारी, जिला गया का रहने वाला है। पुलिस का मानना है कि ये दोनों इस रैकेट को संचालित कर रहे थे और लंबे समय से इस अवैध धंधे में सक्रिय थे।

तीन महिलाओं को कराया गया रेस्क्यू, जबरन कराया जा रहा था देह व्यापार

पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं को रेस्क्यू कराया है, जिन्हें जबरन इस सेक्स रैकेट में शामिल किया गया था। इन महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर देह व्यापार के दलदल में धकेला गया था। पुलिस ने बताया कि मामले में मानव तस्करी की धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, नेटवर्क का पता लगाने में जुटी

शास्त्री नगर थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसका दायरा कितना बड़ा है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि यह रैकेट सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों से संपर्क करता था और डिजिटल पेमेंट के जरिए पैसे वसूलता था।

पटना पुलिस की यह कार्रवाई मानव तस्करी और देह व्यापार जैसे संगीन अपराधों पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। आने वाले दिनों में इस नेटवर्क के और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Share This Article
Exit mobile version